देश के बड़े बैंक में से एक SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने SBI ATM से रुपये निकालने का नियम बदल दिया है. यह बदलाव रेंज के तीनों जिलों के SBI एटीएम में लागू हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक अब SBI के यूजर्स को ATM से रुपये निकालने के दौरान चार अंक का OTP दिया जाएगा. इससे यूजर्स की सिक्योरिटी बढ़ेगी, चलिए जानते हैं इसका क्या फायदा होगा.

OTP से निकाले जाएंगे पैसे

अब SBI के उपभोक्ताओं को SBI ATM से रुपए निकालने के दौरान चार अंक का OTP दिया जाएगा. यह OTP पंजीकृत मोबाइल पर आएगा. यह नियम एक बार में 10 हजार से अधिक रुपए निकालने के लिए लागू कर दिया है. ऐसा करने से आपके अकाउंट की सिक्योरिटी बढ़ेगी और OTP के बाद ही रुपये निकाल पाएंगे. इससे कोई भी आपके ATM कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है.

यह भी पढ़ें: कैश से करते है ये काम तो हो जाएं सावधान! घर आ जाएगा इनकम टैक्स का नोटिस

SBI ने करोड़ों यूजर्स को दिया बड़ा फायदा

अगर आपका अकाउंट SBI में है तो फिर अब ATM से रुपये निकालने के दौरान पंजीकृत मोबाइल आपके पास होना जरूरी होगा. दरअसल SBI ने एसबीआई एटीएम से कैश निकासी के नियमों में बदलाव कर दिया है. SBI ने अपने ATM से लेन-देन को सुरक्षित करने के लिए यह कदम उठाया है.

यह भी पढ़ें: चैट छिपाने की गजब ट्रिक! फोन का पासवर्ड पता होने के बाद भी कोई नहीं खोल पाएगा WhatsApp

जिले में भी लागू किया गया नियम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नियम को जिले में भी लागू कर दिया गया है. अब आपको SBI से रुपये निकालने से पहले OTP जरूर डालना पड़ेगा, यह आपकी और बैंक दोनों की सुरक्षा के लिए है. स नए नियम में यूजर्स बिना OTP के कैश की निकासी नहीं कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: WhatsApp Scam में आप कभी नहीं फस पाएंगे, अगर अपना लेंगे ये 3 शानदार ट्रिक्स

अब ऐसे निकाल पाएंगे रुपये

1. आपको पंजीकृत मोबाइल पास में रखने की जरुरत होगी.

2. इसके लिए आप रजिस्टर्ड मोबाइल नं पर चार अंक वाला OTP आएगा.

3. जब आप राशि दर्ज कर देंगे, तो आपके नं पर आए OTP को दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.

4. आप ओटीपी डालकर कैश निकाल पाएंगे.

यह भी पढ़ें: काम होगा अब और आसान! पूरे 380 दिन मिलेगी 350Mbps स्पीड डेटा, जानिए प्लान के बारे में सबकुछ