अगर आप भी सुकन्या समृद्धि योजना या पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश करते हैं तो ये खबर सुनकर आप खुशी से झूम उठेंगे. सरकार की तरफ से जल्द सुकन्या समृद्धि योजना और पब्लिक प्रोविडेंट फंड की ब्याज दर में बदलाव किया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वाले लोगों को सीधा फायदा पहुंचेगा.

यह भी पढ़ेंः मोटी कमाई के लिए घर में खोलें Post Office, खर्च करना होगा केवल 5 हजार

जी बिजनेस डिजिटल के सूत्रों के मुताबिक, बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकारी बचत योजनाओं पर मौजूदा दर से ज्यादा ब्याज मिल सकता है. आरबीआई (RBI) की तरफ से पिछले दिनों रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी किए जाने के बाद विभिन्न बैंकों की तरफ से एफडी (FD) और आरडी (RD) के ब्याज दर में इजाफा किया जा रहा है. ऐसे में सरकारी बचत योजनाओं पर भी ब्याज दर बढ़ने की उम्मीद की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः अगर आपने PO बजत खाता से लिंक नहीं कराया ये अकाउंट तो रूक जाएगा ब्याज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 30 जून 2022 को स्मॉल सेविंग स्कीम पर ब्याज दरों की समीक्षा होनी है. ये समीक्षा जुलाई से सितंबर 2022 की तिमाही के लिए होनी है. ऐसे में उम्मीद है कि सरकार इन बचत योजनाओं पर भी ब्याज दर बढ़ाएगी. पिछले काफी समय से छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में बढ़ती महंगाई को देखते हुए ब्याज दर में इजाफा हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस धाकड़ स्कीम से झट से डबल होंगे आपके पैसे, जानिए डिटेल्स

सरकार की तरफ से छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज की हर 3 महीने में समीक्षा की जाती है. इस समीक्षा के दौरान ब्याज दर को घटाने, बढ़ाने या स्थिर रखने पर फैसला लिया जाता है. बता दें कि वित्त मंत्रालय की तरफ से इन ब्याज दरों को तय किया जाता है.

मौजूदा समय में पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ पर 7.1 प्रतिशत सालाना के हिसाब से ब्याज मिलता है. वहीं, सुकन्या समृद्धि योजना की बात करें तो इसमें निवेशकों को 7.6 प्रतिशत वार्षिक का रिटर्न दिया जाता है. इनके अलावा नेशनल सेविंग्स रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट में 5.8 प्रतिशत का रिटर्न दिया जाता है. अगर किसान विकास पत्र की बात करें तो उस पर ब्याज दर 6.9 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ेंः Post Office की ये स्कीम्स बनाएंगी मालामाल, जानें कितना मिल रहा मुनाफा