अगर आप पैसों के ​लेन-देन के लिए चेक का प्रयोग करते हैं. तो आप ये खबर जरुर पढ़ें. देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक यानी पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी खबर है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के चेक के माध्यम से पैसों के ​लेन-देन करते है. तो बैंक चेक पेमेंट के नियमों में बड़ा बदलाव करने वाला है. पीएनबी ने एलान किया है कि 4 अप्रैल से बैंक पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay system) लागू करने जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ATM से निकल जाए कटे-फटे नोट तो बिल्कुल न घबराए, ऐसे चुटकियों में होंगे चेंज

PNB के ग्राहक को चेक पे करने से पहले वेरिफिकेशन करना जरूरी होगा. वेरिफिकेशन न होने की स्थिति में अब बैंक चेक को वापस कर देगा. बैंक ने यह फैसला बढ़ते फ्रॉड के मामलों के मद्देनजर लिया है. इसके तहत सकारात्मक भुगतान प्रणाली (PPS) चार अप्रैल, 2022 से अनिवार्य होगी. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चेक के भुगतान के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम की शुरुआत की है.

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा ने निकाली शाखा प्रबंधक पदों पर बंपर भर्तियां, जानिए कैसे होगा आवेदन

पीपीएस के बिना नहीं क्लियर होगा चेक पेमेंट

Positive Pay system के माध्यम से 4 अप्रैल के बाद से बिना वेरिफिकेशन के चेक पेमेंट नहीं हो पाएगा. आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह नियम 10 लाख या उसे अधिक राशि के चेक पेमेंट पर लागू होगा. बैंक ने ग्राहकों को इसके बारे में जानकारी देते हुए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी साझा की है. 10 लाख रुपये या उससे अधिक राशि के किसी भी चेक पेमेंट के लिए पीपीएस अनिवार्य होगा.

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ बड़ौदा के इन पदों पर कुछ घंटों में बंद हो जाएगी आवेदन प्रक्रिया, 89 हजार तक मिलेगी सैलरी

अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर कॉल करें

सभी ग्राहकों को 10 लाख से अधिक के चेक पर चेक नंबर, अपना अकाउंट नंबर, अमाउंट, चेक जारी करने की तारीख और Beneficiary का नाम लिखना जरूरी कर दिया है. इसके लिए ग्राहक पीएनबी के ऐप यानी PNB One के माध्यम से भी अपने चेक का वेरिफिकेशन करवा सकते हैं. ग्राहक इस मामले में अधिक जानकारी लेने के लिए 1800-103-2222 या 1800-180-2222 नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: RBI ने एक और बैंक को किया बंद, जानें ग्राहकों के जमा पैसे का क्या होगा

पॉजिटिव पे सिस्टम क्या है?

पीपीएस की मदद से चेक पेमेंट बेहद सुरक्षित हो जाता है और इसके क्लियरेंस में भी कम समय लगता है. बैंक की वेबसाइट पर छपी खबर के मुताबिक अब 4 अप्रैल 2022 से बैंक ने चेक पेमेंट करने के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम को जरूरी कर दिया है. ये पीपीएस कन्फर्मेशन को फ्रॉड पकड़ने वाले टूल के रूप में जाना जाता है.

यह भी पढ़ें: RBI की इस स्कीम में खुलवाएं खाता, सुरक्षित पैसे के साथ मिलेगा शानदार रिटर्न