प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत सरकार लाभार्थी किसानों के बैंक अकाउंट में हर साल तीन किस्तों में 6 हजार रुपये की रकम भेजती है. सरकार अब तक कुल 8 इंस्टॉलमेंट किसानों के खातों में भेज चुकी है और अब 9वीं किस्त भेजे जाएंगे.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आप खुद घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास अपने खेत की खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है. इससे आप पीएम किसान योजना में pmkisan.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते समय क्या आप भी करते हैं ये 4 गलतियां?, इसके बारे में जानें

pmkisan.gov.in वेबसाइट को खोलने पर आपको बेवसाइट के दाईं ओर ‘फार्मर कार्नर’ का ऑप्शन मिलेगा. इसमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी कई कई सुविधाएं दी गई हैं. इसमें दिये गए ‘फार्मर कार्नर’ के नीचे न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया है. इस टैब में किसानों को खुद को पीएम किसान योजना में पंजीकृत कराने का विकल्प दिया गया है.

आप न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करेंगे एक नया पेज खुलेगा. इसमें न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिया गया है. इसमें किसान अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड (इमेज टेक्स्ट) भरकर सर्च बटन पर क्लिक करेंगे तो रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म खुल जाएगा. इसमें सभी जरूरी सूचनाएं भरकर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जमीन की जानकारी देने के लिए सर्वे या खाता नंबर, खसरा नंबर और एरिया का साइज दर्ज करना होगा और सेव ऑप्शन पर क्लिक कर दें और इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: LPG Cylinder की बुकिंग पर 2700 रुपये का कैशबैक कहां और कैसे मिलेगा, जानें

मोबाइल पर आवेदन करने के लिए आपको पीएम किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा. मोबाइल ऐप में न्यू फॉर्मर रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा. यहां से आप प्रक्रिया को पूरी कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

इसके अलावा आप स्थानीय राजस्व अधिकारी (पटवारी) या एक नोडल ऑफिसर (राज्य सरकार द्वारा नियुक्त) से संपर्क कर भी आवेदन कर सकते हैं. साथ ही अपने नजदीकी सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) पर भी जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Pension Plans: एक बार चुकाएं प्रीमियम और जिंदगी भर पाएंगे 12 हजार रुपये

यह भी पढ़ें: पोस्ट ऑफिस ने लॉन्च की IVR सुविधा, घर बैठे PPF समेत ले सकेंगे कई अन्य जानकारियां