दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित देश के विभिन्न शहरों में मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के ऊपर से एक्साइज ड्यूटी हटाने का फैसला किया था, जिससे तेल के दामों में कमी आई है.

वर्तमान में दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103.96 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर है.

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

यह भी पढ़ें: अगर आप किराये घर में रहते हैं और टैक्सपेयर हैं तो रखें इन जरूरी बातों का ध्यान

कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमत 104.67 रुपये  प्रति लीटर और 89.79 रुपये प्रति लीटर है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम 101.40 रुपये और डीजल के दाम 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं.

बेंगलुरु में पेट्रोल 100.58 प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है. हैदराबाद में एक लीटर पेट्रोल अब 108.20 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.62 रुपये प्रति लीटर पर उपलब्ध है.

यह भी पढ़ेंः ITR क्या है? टैक्स के दायरे में नहीं आती है आपकी Income तो भी फाइल करना चाहिए इनकम टैक्स रिटर्न

स्थानीय करों और परिवहन की लागत के आधार पर कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग होती हैं. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अनुसार, केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी हटाने के बाद 23 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों ने भी उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी की है.

पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत केंद्रीय एक्साइज ड्यूटी, डीलरों को दिए गए कमीशन और मूल तेल की कीमतों में मूल्य वर्धित कर (वैट) को जोड़ने के बाद तय की जाती है. 

यह भी पढ़ेंः अब आप केवल Aadhaar Card दिखा कर ले सकते हैं नया LPG गैस कनेक्शन

चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट 

आप बस एक SMS की मदद से अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट चेक कर सकते हैं. इसके लिएआपको Indian Oil की SMS सेवा का उपयोग करना होगा. आपको 9224992249 पर ‘RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड’ भेजना होगा. इसमें आपको अपने इलाके RSP कोड डालना होगा, जोकि आप तेल कंपनी की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस मैसेज को भेजने के बाद आपके पास ताजा फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

यह भी पढ़ेंः LPG Cylinder की बुकिंग पर 2700 रुपये का कैशबैक कहां और कैसे मिलेगा, जानें