सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल के रेट्स जारी कर दिए हैं. तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है. तेल के दाम आज भी नहीं बढ़ाए गए हैं. ये लगातार 9वां दिन है, जब पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछली बार 6 अप्रैल को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये और डीजल की कीमत 96.67 रुपये बनी हुई है. वहीं मुंबई में 120.51 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल तो 104.77 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल की बिक्री हो रही है.

यह भी पढ़ें: सरकार की मदद से शुरू करें ये जबरदस्त Business, होगी लाखों में कमाई

जानिए आपके शहर का भाव

– दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर

– पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर

– लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर

यह भी पढ़ें: Axis Bank में है आपका अकाउंट तो जान लीजिए क्या हुआ है बड़ा बदलाव?

ईंधन की बढ़ती कीमतों के चलते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जोर देकर कहा कि ईंधन के वैकल्पिक स्रोतों, विशेष रूप से मेथनॉल के उपयोग का पता लगाना अत्यंत आवश्यक हो गया है. उन्होंने व्यापार और वाणिज्य को सुविधाजनक बनाने के लिए जलमार्गों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी जोर दिया क्योंकि यह संचार का सबसे सस्ता माध्यम है.

बाद में दिसंबर 2021 में दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को 30 प्रतिशत से घटाकर 19.40 प्रतिशत कर दिया था. इसके चलते दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 8.56 रुपये प्रति लीटर की कमी आई थी.

यह भी पढ़ें: गौतम अडानी दुनिया के छठे सबसे अमीर शख्स बनें, अंबानी पीछे रह गए

सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच चुकी पेट्रोल-डीजल की कीमतों से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने 4 नवंबर, 2021 को एक्साइज ड्यूटी यानी उत्पाद शुल्क में कटौती की थी. सरकार ने पेट्रोल पर शुल्क में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, जिससे ईंधन की कीमतों में काफी कमी आई थी.

चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट

आप बस एक SMS की मदद से अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको Indian Oil की SMS सेवा का उपयोग करना होगा. आपको 9224992249 पर ‘RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड’ भेजना होगा. इसमें आपको अपने इलाके RSP कोड डालना होगा, जोकि आप तेल कंपनी की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस मैसेज को भेजने के बाद आपके पास ताजा फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

यह भी पढ़ें: UBER देगी अपने ग्राहकों को झटका, जानें अब कितना बढ़ जाएगा रेट