देश के कई राज्यों में शराब की होम डिलीवरी (Home Delivery of Liquor) को आबकारी विभाग द्वारा मान्यता दे दी गई है. इस बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता में रहने वालों शराबप्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. हैदराबाद (Hyderabad) स्थित एक स्टार्टअप ने कोलकाता शहर में सिर्फ 10 मिनट में शराब की डिलीवरी सेवा की शुरुआत की है.

यह भी पढ़ें: ‘हर मस्जिद में शिवलिंग की तलाश क्यों?’, ज्ञानवापी विवाद के बीच मोहन भागवत

अभी कहीं और नहीं है ऐसी सर्विस

कोरोनावायरस के दौरान पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों ने शराब की होम डिलीवरी की मंजूरी दी. अभी तक शायद ही किसी राज्य में 10 मिनट में शराब की डिलीवरी की सेवा उपलब्ध है.

आज के लेख के अनुसार, इनोवेंट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के फ्लैगशिप ब्रांड बूजी ने यह भी दावा किया है कि वह सिर्फ 10 मिनट में शराब की होम डिलीवरी करने वाला भारत का पहला प्लेटफॉर्म है. कंपनी की तरफ जारी बयान के अनुसार, पश्चिम बंगाल स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट से मंजूरी मिलने के बाद कोलकाता में शराब डिलीवरी की होम डिलीवरी सर्विस लॉन्च की गई है. कंपनी ने कहा, ” बूजी एक आपूर्ति एग्रीगेटर प्लैटफॉर्म है, जो शराब की नजदीकी दुकानों से उत्पाद लेकर लोगों तक पहुंचाती है.

यह भी पढ़ें: कश्मीर में आतंक का तांडव: बैंक मैनेजर, बिहार के मजदूर को उतारा मौत के घाट

कंपनी ने कहा, “इनोवेटिव एआई (Innovative AI) का प्रयोग कर ग्राहकों को 10 मिनट में डिलीवर कर देता है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस ग्राहकों के व्यवहार और उनके ऑर्डर करने के पैटर्न का पहले ही अनुमान लगा लेता है.”

कंपनी ने कहा, “उसने बी2बी लॉजिस्टिक मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म बनाया है. डिलीवरी की लागत को कम करने में सहायता करेगा. इसके अलावा यह बूजी को एक कम लागत का प्लेटफॉर्म भी बनाएगा.

यह भी पढ़ें: World Bicycle Day 2022: क्यों मनाया जाता है साइकिल दिवस,जानें इतिहास-महत्व

सीईओ ने दूर की ये चिंताएं

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह संस्थापक विवेकानंद बलिजेपल्ली ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ” हम राज्य सरकार के जरिए एग्रीगेटर्स के लिए दरवाजे खोलने का वेलकम करते हैं. यह फैसला कंज्यूमर डिमांड और बाजार की मौजूदा सप्लाई की खाई को पाटने में मददगार साबित होगा. ”

उन्होंने आगे कहा, “शराब की होम डिलीवरी से जो आम चिंताएं जुड़ी हैं, जैसे मिलावट, कम उम्र के लोगों को मिल जाना, अधिक मात्रा में सेवन कर लेना आदि समस्याओं को पहले ही दूर किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: संपत्ति में गौतम अडानी को पछाड़ आगे निकले Mukesh Ambani, जानें नई नेटवर्थ