सरकार (Government) द्वारा आम जनता की मदद के लिए कई योजनाएं (Schemes) चलाई जा रही हैं. लोगों की हर तरह से मदद करने के लिए सरकार नए-नए योजनाएं भी बना रही है. वहीं, इनमें से कई योजनाएं ऐसी भी हैं जो विभिन्न उद्देश्यों की पूर्ति करती हैं और लोगों को अलग-अलग राशि भी जारी की जाती हैं. मुद्रा लोन (Mudra Loan) इन्हीं योजनाओं में से एक है. इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा विभिन्न श्रेणियों के तहत पात्रता पूरी होने पर राशि प्रदान की जाती है. आइए जानते हैं मुद्रा लोन के बारे में.

यह भी पढ़ें: Investment के लिए अपनाएं ये शानदार टिप्स, 100 रुपये रोजाना जमा कर बन सकते हैं लखपति!

ये लोग कर सकते हैं आवेदन

हमारे देश में बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपना बिजनेस तो करना चाहते हैं लेकिन पैसों की कमी के कारण बिजनेस नहीं कर पाते हैं. ऐसे लोगों की मदद के लिए सरकार की ओर से मुद्रा लोन शुरू किया गया है. मुद्रा लोन एक सरकारी योजना है, जिसके तहत व्यक्तियों, व्यापार मालिकों, उद्यमों और स्वरोजगार पेशेवरों को 10 लाख रुपये तक का फंड दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: घर बैठे शुरू करें ये 5 सुपरहिट Business, कमाई सुन आपके उड़ जाएंगे होश!

क्रेडिट फंडिंग स्कीम

सरकार की ओर से बिजनेस लोन और एमएसएमई लोन देने के लिए क्रेडिट फंडिंग स्कीम शुरू की गई है. इस योजना के अंतर्गत, बैंकों/गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के माध्यम से उधारकर्ता से किसी संपार्श्विक/सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है. इसके अलावा, मामूली प्रोसेसिंग फीस और फोरक्लोजर शुल्क है. साथ ही, यह 1 वर्ष से 5 वर्ष तक की चुकौती अवधि प्रदान करता है.

यह भी पढ़ें: Mutual Fund में SIP करने के फॉर्मूलों को समझ गए आप, तो करोड़पति बनना तय!

जरूरत के हिसाब से मिलेगा लोन

इस योजना के तहत लोन पर ब्याज दर आवेदक की प्रोफाइल और व्यावसायिक जरूरतों के आधार पर तय की जाती है. मुद्रा योजना को 3 ऋण योजनाओं शिशु, किशोर और तरुण के अंतर्गत बांट गया है. शिशु योजना में 50 हजार रुपये तक का लोन उपलब्ध है. किशोर योजना में 50,001 रुपये से 5 लाख रुपये तक के लोन उपलब्ध हैं. इसके अलावा तरुण योजना के तहत 5,00,001 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है.