Surety Bond Insurance Product: आज के समय में इंश्योरेंस सेक्टर ने काफी ग्रोथ पा ली है. लोग इंश्योरेंस को लेकर काफी जागरूक भी हुए हैं. आपको बता दें कि वर्तमान समय में देश में अलग-अलग प्रकार के इंश्योरेंस (Insurance Plan) की व्यवस्था है. लोग अपनी मैनेजमेंट पॉलिसी के हिसाब से लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance), हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance), व्हीकल इंश्योरेंस (Vehicle Insurance) आदि खरीद सकते हैं. वहीं अब नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने एक नई प्रकार की इंश्योरेंस लाने का ऐलान किया है. जल्दी ही इस इंश्योरेंस को देश में लॉन्च किए जाने की तैयारी है. माना जा रहा है कि इससे आम लोगों को काफी फायदा मिल सकेगा. 

यह भी पढ़ें: Business Idea: हर महीने SBI से कमा सकते हैं 60 हजार रुपये! बस होने चाहिए ये जरूरी दस्तावेज

गारंटी बॉन्ड बीमा उत्पाद

आपको बता दें कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय लगातार अपनी फील्ड से संबंधित नई नई योजनाएं, टेक्नोलॉजी, सर्विसेज़ को लेकर काम कर रही है. इसी क्रम में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से देश का पहला गारंटी बॉन्ड बीमा उत्पाद (Surety Bond Insurance Product) 19 दिसंबर को जारी किया जाने वाला है. देश के पहले Surety Bond Insurance Product को लॉन्च करने के घोषणा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा की गई है.

यह भी पढ़ें: LIC Dhan Varsha Plan: एलआईसी के इस प्लान में निवेश करने पर मिलेगा 10 गुना तक रिटर्न, जानें डिटेल्स

क्या होगा अंतर?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि गारंटी बॉन्ड कॉर्पोरेट बॉन्ड और वित्तीय गारंटी से अलग होते हैं. गारंटी बॉन्ड में किसी बीमित परियोजना को पूरा करने या प्रदर्शन का दायित्व शामिल होता है, जबकि कॉरपोरेट बॉन्ड में लोन चुकाने से संबंधित वित्तीय दायित्व शामिल होते हैं. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि भारतीय राजमार्गों का बुनियादी ढांचा तेजी से विकसित हो रहा है, जिसके लिए फंड की आवश्यकता है. 

यह भी पढ़ें: Business Idea: डेयरी फार्मिंग के बिजनेस से होगी बंपर कमाई, जानें कैसे करें शुरू

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार, 19 दिसंबर को भारत का पहला गारंटी बांड बीमा उत्पाद Surety Bond Insurance Product सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के जरिए लॉन्च किया जाने वाला है. इससे ठेकेदारों को काफी राहत मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ये बॉन्ड ठेकेदारों की बैंक गारंटी के रूप में फंसी कार्यशील पूंजी को मुक्त कराने में मददगार साबित होगा, जिससे बुनियादी ढांचा क्षेत्र में कैश बढ़ेगा और इससे ठेकेदार पूंजी का उपयोग कारोबार के विस्तार में कर सकेंगे.