रिलायंस जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने रिलायंस सालाना आम बैठक (Reliance AGM) में 5G की आधिकारिक घोषणा के साथ ही इंटरनेट का गेम चेंजर प्लान बताया है. कंपनी ने साफ कर दिया है कि, जियो 5जी सेवा दिवाली तक चुनिंदा शहरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे शहरों में उपलब्ध हो जाएगी. जबकि, दिसंबर 2023 तक जियो 5जी पूरे देश में पहुंच जाएगी. कंपनी देशभर में 33 लाख वर्ग किलोमीटर Jio Fiber नेटवर्क की भी पेशकश करेगी.

यह भी पढ़ेंः Reliance AGM 2022: ईशा अंबानी की घोषणा, रिलायंस शुरू करेगा FMCG बिजनेस

रिलायंस ने जियो एयर फाइबर (Jio AirFiber) का ऐलान किया है. जिसके जरिए इंटरनेट मार्केट का गेम चेंज हो जाएगा. इसके साथ ही Jio True 5G भारतीय उद्यमों के लिए पेश करेगी. जो ब्रॉडबैंड नेटवर्क से तेज होगा और Jio True 5G 1Gbps से ज्‍यादा की अधिकतम डाउनलोड स्‍पीड ऑफर करेगा. Jio True 5G लो-लेटेंसी क्लाउड गेमिंग क्षमताओं के साथ बेहतर वीडियो कॉलिंग अनुभव भी प्रदान करेगा.

यह भी पढ़ेंः Reliance AGM 2022: जानें, मुकेश अंबानी ने 5G के लिए क्या किया ऐलान और क्या होगा इसका नाम

Jio AirFiber जियो True 5G तकनीक पर आधारित है. यह अल्ट्रा-हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन के साथ वायरलेस सिंगल-डिवाइस सॉल्‍यूशन है. इसका इस्‍तेमाल क्लाउड गेमिंग, शॉपिंग और लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग के लिए भी किया जा सकता है. लाइव स्पोर्टिंग एक्शन के दौरान Jio AirFiber हाई-डेफिनिशन में कई कैमरा एंगल दिखा सकता है.

यह भी पढ़ेंः दुबई में Mukesh Ambani ने खरीदा सबसे महंगा घर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश!

Jio AirFiber का उपयोग करके, लोग कंप्यूटर हार्डवेयर खरीदने और समय-समय पर इसे अपग्रेड करने से संबंधित सभी खर्चों को दूर कर सकते हैं, और क्लाउड में होस्ट किए गए वर्चुअल पीसी का उपयोग करने का विकल्प चुन सकते हैं – जिसे Jio Cloud PC कहा जा रहा है. Cloud PC बिना किसी बड़ी हार्डवेयर आवश्यकता वाले पीसी की तरह हैं. सरल शब्दों में कहे तो यह एक वर्चुअल पीसी है. यह सुविधा तेज 5G नेटवर्क स्पीड यूजर्स को रिमोट सर्वर लोकेशन से सभी कंप्यूटेशंस को स्ट्रीम करने में सक्षम बनाएगी.

यह भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी के वेतन को लेकर जानेंगे ये बात आप रह जाएंगे दंग

बताया जाता है कि भारत में 5G नेटवर्क के रोलआउट के बाद कनेक्‍टेड ड‍िवाइस की संख्या दोगुनी (1.5 अरब) हो जाएगी. Jio ने Meta, Google, Microsoft और Intel जैसे ब्रांडों के साथ पार्टनरशिप की है. कंपनी भारत में और भारत के लिए एक किफायती 5G स्मार्टफोन विकसित करने के लिए Google के साथ भी काम कर रही है. Jio ने क्वालकॉम के साथ रणनीतिक साझेदारी भी की है. इसका मतलब है कि आगामी जियोफोन नेक्स्ट 5जी में क्वॉलकॉम प्रोसेसर होने की संभावना है.