रिलायंस जियो (Reliance Jio) के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) बीते दिन तिरुमाला मंदिर (Tirumala Temple) पहुंचे और प्रसिद्ध गुरुवायुर मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. अगले महीने रिलायंस भारत में 5G सर्विस की शुरुआत करने वाला है. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 5G लॉन्च से पहले भगवान वेंकटेश्वर (Lord Venkateswara) के आशीर्वाद के लिए मंदिर पहुंचे और उन्होंने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को बड़ी रकम दान के रूप में दी. फिर इसके बाद उनके द्वारा दान दी गयी राशि रकम पर चर्चा होने लगी.

यह भी पढ़ें: World’s Top 10 Richest Man 2022: ये हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी, जानें उनकी नेटवर्थ

मुकेश अंबानी ने दान स्वरूप अन्नदानम (भक्तों के भोजन) के लिए प्रयोग होने वाली कन्निका (भेंट) के रूप में 1.5 करोड़ रुपये का दान दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उन्होंने तिरुमाला के रंगनायकुला मंडपम में टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी एवी धर्म रेड्डी को दान की राशि का डिमांड ड्राप्ट सौंपा है.

मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान मुकेश अंबानी के साथ उनके छोटे बेटे की मंगेतर राधिका मर्चेंट भी थीं. मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने टीटीडी गोशाला का दौरा किया और देश भर में बड़े पैमाने पर पवित्र गाय की पूजा को बढ़ावा देने के लिए टीटीडी द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की. उन्होंने मंदिर के सोपानम में घी चढ़ाई और मंदिर के चेंथमारक्षन, बलरामन और हाथियों को प्रसाद चढ़ाया.

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत

कब से 5G सर्विस की शुरुआत?

दिवाली से 5G सर्विस की शुरुआत होने की संभावना है. मुकेश अंबानी के अनुसार, शुरुआत में Jio 5G की सर्विस मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में मिलेगी. Reliance AGM 2022 में मुकेश अंबानी ने कहा था कि अभी के लिए 5G सर्विस सिर्फ कुछ शहरों में उपलब्ध होगी. लेकिन अगले वर्ष के लास्ट में पूरे देश भर में Reliance Jio 5G सर्विस शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का इंटरनेट मार्केट का गेम चेंजर प्लान, बदल जाएगा पूरा सीन

मुकेश अंबानी ने कहा था कि Jio 5G की एक और भी रोमांचक संभावना अल्ट्रा-हाई-स्पीड फिक्स्ड-ब्रॉडबैंड है. आपको बिना किसी तार के हवा में फाइबर जैसी गति मिलती है, इसका नाम Jio Air Fiber होगा. Jio Air Fiber के साथ, अपने घर या कार्यालय को गीगाबिट-स्पीड इंटरनेट से तुरंत कनेक्ट करना वास्तव में आसान होगा.