महिंद्रा ने हाल ही में भारत में
बहुत इंतज़ार के बाद अपनी Scorpio-N एसयूवी (SUV) लॉन्च की, जिसकी
शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है. Mahindra Scorpio-N की ऑफिशियल
बुकिंग आज यानी 30 जुलाई 2022 को सुबह 11 बजे से शुरू हो गयी है. इस एसयूवी को आप
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 21,000 रुपये की टोकन राशि दे कर नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप पर
जाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Second Hand Car खरीदने की है प्लानिंग? तो पहले जान लें ये 3 जरूरी बातें

26 सितंबर से शुरू होगी डिलीवरी

स्कॉर्पियो-एन की बुकिंग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर
की जाएगी. इसमें  चुने गए वैरिएंट के साथ,
वाहन की डिलीवरी की तारीख निर्धारित की जाएगी. साथ ही
कंपनी ग्राहकों को 15 अगस्त की मध्यरात्रि तक बुक किए गए
वेरिएंट और कलर समेत अपनी बुकिंग डिटेल्स को एडिट करने का विकल्प दे रही है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी 26 सितंबर से
शुरू होगी.

यह भी पढ़ें: क्या होता है श्वेत पत्र? इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भारत में जारी किया जाएगा

पावरफुल इंजन

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को भारत
में दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. इसमें 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल मोटर है जो 197
bhp और 380 Nm विकसित करता है.
दूसरा इंजन विकल्प 2.2-लीटर mHawk डीजल यूनिट है जो वैरिएंट के आधार पर 173 bhp और 400 Nm तक विकसित करता है. ट्रांसमिशन
विकल्पों में महिंद्रा के 4 XPLOR 4WD सिस्टम के
साथ 6-स्पीड MT और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर AT शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: सरकार ने बदला टायर से जुड़ा ये नियम, जानें कब से होगा लागू

कई एसयूवी को देगी टक्कर

महिंद्रा की नयी मिड-साइज़ एसयूवी,
स्कॉर्पियो-एन, भारत में 11.99
लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की गई है और 23.90
लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक
जाती है. विशेष रूप से, शुरुआती कीमतें केवल पहली 25,000
बुकिंग के लिए मान्य होंगी. स्कॉर्पियो-एन 25 लाख रुपये से कम की कई एसयूवी को टक्कर देगी, जिनमें टाटा सफारी, एमजी
हेक्टर प्लस, हुंडई अल्काजर, महिंद्रा एक्सयूवी700, आदि शामिल हैं.