घरेलू रसोई गैस सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद ग्राहकों को 14 किलोग्राम LPG के लिए अधिक पैसे चुकाने होंगे. हालांकि, ये कीमत नॉन सब्सिडि सिलिंडर की बढ़ाई गई है.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार, 4 फरवरी से ग्राहकों को 14 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी सिलिंडर के लिए 25 रुपये अधिक देने होंगे.

जानें, कब आएगा LIC का IPO, अभी तो सरकार ने संशोधन का प्रस्ताव दिया है

25 रुपये की कीमत बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में LPG सिलिंडर का दाम 719 रुपये हो गए हैं. वहीं, मुंबई में 710 रुपये, कोलकाता में 745.5 रुपये और चेन्नई में 735 रुपये प्रति सिलिंडर हो गए हैं.

LPG नॉन सब्सिडी 

गौरतलब है कि एक फरवरी को कार्मशियल सिलिंडर के दाम में 190 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. लेकिन उस समय घरेलू LPG के दामों को नहीं बढ़ाया गया था. वहीं, 4 फरवरी को कार्मशियल सिलिंडर के दाम में फिर से 6 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

Farmers Protest: रिहाना-ग्रेटा को अक्षय कुमार, अजय देवगन, सुनील शेट्टी और करण जौहर ने दिया जवाब