भारतीय तेल कंपनियों ने हर दिन की तरह आज (रविवार), 10 अप्रैल 2022 की सुबह 6 बजे पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के तजा रेट अपडेट कर दिए हैं. डीजल और पेट्रोल के दामों में रविवार 10 अप्रैल को लगातार चौथे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: गलत खाते में मनी ट्रांसफर होने पर फॉलो करें ये 3 टिप्स, पैसा मिल जाएगा वापस

देशभर में आज में पेट्रोल और डीजल के कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया. आपको जानकारी के लिए बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी, जिससे 16 दिनों में कीमतों में कुल वृद्धि 10 रुपये प्रति लीटर हुई थी.

यह भी पढ़ें: विदेश में बसने का सपना हो सकता है पूरा, ये देश दे रहे लाखों रुपये

जानें अपने शहर का पेट्रोल-डीजल के भाव

दिल्ली- पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर, डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर

हैदराबाद- पेट्रोल 119.49 रुपये प्रति लीटर, डीजल 105.49 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता- पेट्रोल 115.12 रुपये प्रति लीटर, डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरू- पेट्रोल 111.09 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.79 रुपये प्रति लीटर

मुंबई- पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर, डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई- पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर, डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर

यह भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2022-23 की पहली मौद्रिक समीक्षा की 10 मुख्य बातें

चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट

आप बस एक SMS की मदद से अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको Indian Oil की SMS सेवा का उपयोग करना होगा. आपको 9224992249 पर ‘RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड’ भेजना होगा. इसमें आपको अपने इलाके RSP कोड डालना होगा, जोकि आप तेल कंपनी की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस मैसेज को भेजने के बाद आपके पास ताजा फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

यह भी पढ़ें: सरकार का रिकॉर्ड टैक्स कलेक्शन, खजाना भरने के बावजूद जनता को मिली महंगाई

विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में आई तेजी

देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के 10 मार्च को नतीजे आने के साथ ही डीजल और पेट्रोल के कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी. डीजल और पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने कुछ दिन और इंतजार किया. ऐसा कहा जा रहा है कि अब पेट्रालियम विपणन कंपनियां अपने घाटे की भरपाई कर रही हैं. भारत अपनी तेल की जरूरत पूरी करने के लिए आयात पर 85 फीसदी निर्भर है.

यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाली इस चीज का करें Business, होगी बंपर कमाई