प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दिल्ली मेट्रो की ‘एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन’ पर ‘नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड’ (NCMC) सेवा की भी शुरुआत की है. इसका मतलब है कि NCMC कार्डधारक अपने कार्ड का उपयोग कर बिना किसी परेशानी के एयरपोर्ट लाइन में यात्रा कर सकेंगे. इससे वे टिकट के लिए लंबी लाइनों से बच सकेंगे. वहीं, 2022 तक पूरे दिल्ली मेट्रो में ये सुविधा उपलब्ध होगी.

दरअसल, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC)वन नेशन वन कार्ड वाला ATM है. इस कार्ड के जरिए ग्राहक कई सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं. इस कार्ड के इस्तेमाल से ग्राहकों को अलग-अलग कार्ड रखने की झंझट से राहत मिलेगी.

एक देश, एक कार्ड’ नाम से प्रसिद्ध NCMC कार्ड परिवहन के अनेक साधनों में मान्य कार्ड है जिससे देशभर में मेट्रो, बस सेवाओं के इस्तेमाल के लिए शुल्क अदा किया जा सकता है और टोल तथा पार्किंग आदि शुल्क का भुगतान भी किया जा सकता है.

राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी से बिना RFID टैग वाले कॉमर्शियल वाहनों के प्रवेश की इजाजत नहीं

अब सरकारी और निजी दोनों बैंक ऐसे डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी कर रहे हैं, जिसमें NCMC कार्ड फीचर होता है.

हाल ही में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने संपर्क रहित रूपे सिलेक्ट डेबिट कार्ड पेश किया है, जिसमें NCMC की सुविधा है. बैंक की ओर से कहा गया है कि, NCMC कार्ड के साथ रियायती स्वास्थ्य जांच के हकदार होंगे. इस पर कार्ड में 20 से अधिक घरेलू और 500 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय लाउंज के साथ-साथ हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग की पेशकश भी होगी तथा 10 लाख रुपये तक की विकलांगता बीमा कवच भी होगा.

NCMC कार्ड का फायदा ये भी है कि, ATM पर उपयोग करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलने के साथ-साथ विदेश यात्रा के दौरान मर्चेंट आउटलेट पर भुगतान करने पर 10 फीसद का कैशबैक मिलता है.

आपको बता दें कि, नेशनल कॉमन मोबिलिटी (NCMC) कार्ड पाने के लिए ग्राहकों को अपने बैंक से संपर्क करना होगा. ये कार्ड 25 बैंकों में उपलब्ध होने के साथ Paytm paymet पर भी उपलब्ध है.