Government Scheme: केंद्र सरकार (Central Government) के साथ साथ राज्य सरकार ने भी किसानों की इनकम को डबल करने के लिए कई आर्थिक सुधार किए हैं, जिसके तहत केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. इसी के मद्देनजर भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की है. इस योजना के तहत किसानों को प्रत्येक साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. किसानों को यह राशि तीन किस्तों के द्वारा 2000-2000 रुपये करके दी जाती है.लेकिन मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से किसान सम्मान निधि के अलावा किसान कल्याण योजना (Kisan Kalyan Yojana) के तहत भी आर्थिक सहायता दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Post Office की इस धांसू योजना में 1000 रुपये के निवेश से करें शुरुआत, बढ़िया मिलेगा रिटर्न
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार 4 हजार रुपये की मदद की राशि दे रही है. ऐसे में किसान सम्मान निधि योजना और किसान कल्याण योजना के तहत मध्य प्रदेश के किसानों को प्रत्येक साल 10 हजार रुपये आर्थिक मदद दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Aadhaar Card: बेहद सरल है 5 साल से कम बच्चों का आधार कार्ड बनवाना, जानें प्रॉसेस
किसान कल्याण योजना के तहत किस्त में भेजी जाती है रकम
इस योजना के पैसे 6 महीने के अंतराल पर दिए जाते हैं. किसान कल्याण योजना मध्य प्रदेश सरकार की स्कीम है. इस योजना में किसानों को 2000-2000 रुपये की किस्त की राशि किसानों के अकाउंट में भेजें जाते हैं.
यह भी पढ़ें: Post Office के RD स्कीम में क्यों और कैसे करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलते हैं लाखों
किसान कल्याण योजना कौन ले सकता है फायदा
इस योजना का फायदा वो ही किसान ले पाएंगे, जो किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ें हैं. यदि कोई किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं ले रहा है, तो उसको किसान कल्याण योजना का भी लाभ नहीं मिलेगा. इसके अतिरिक्त सिर्फ मध्य प्रदेश के निवासी ही किसान कल्याण योजना का लाभ ले सकते हैं. यदि आप पीएम किसान योजना के तहत पात्र और मध्य प्रदेश के निवासी हैं तो तो आपको हर साल 10 हजार रुपये मिलेंगे.