Post Office Schemes: आज एक समय में हर कोई चाहता है कि वह ऐसी जगह पैसे लगाए जहां से उसे बढ़िया रिटर्न (Return) और साथ ही उसका पैसा ही सुरक्षित रहे. कई लोग ऐसी निवेश योजना को प्राथमिकता देते हैं जिसमें पैसा डूबने का खतरा न हो. यही वजह है कि अधिकतर लोग पोस्ट ऑफिस (Post Office) के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं को खूब पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें: Post Office की इन 5 धाकड़ योजनाओं से डबल होगा आपका पैसा, जानें कितना लगेगा समय
अगर आप पोस्ट ऑफिस की किसी योजना में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम (Time Deposit Scheme). इस योजना में 10 लाख रुपये का निवेश करना होगा. पोस्ट ऑफिस इस स्कीम में 3.8 लाख का ब्याज देगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने डिपॉजिट स्कीम पर दिसंबर तिमाही के लिए ब्याज दरों में 30 बेसिस प्वॉइंट तक वृद्धि की है.
यह भी पढ़ें: मात्र 5000 के निवेश से बन सकते हैं करोड़पति! यहां जान लें एक-एक बात
जो निवेशक मार्किट का रिस्क बिल्कुल नहीं लेना चाहते और अपनी जमा राशि को सुरक्षित रखते हुए स्टेबल रिटर्न की तलाश में हैं तो इसके लिए पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम के बढ़िया विकल्प है.
1 साल से 5 साल तक का ऑप्शन
1 साल की एफडी: 5.5 प्रतिशत सालाना ब्याज 2 साल की एफडी: 5.7 प्रतिशत सालाना ब्याज 3 साल की एफडी: 5.58 प्रतिशत सालाना ब्याज 5 साल की एफडी: 6.7 प्रतिशत सालाना ब्याज
5 वर्ष में कितना होगा फायदा
जमा: 10 लाख रुपये अवधि: 5 साल ब्याज: 6.7 फीसदी मेच्योरिटी पर रकम: 13,83,000 रुपये ब्याज का फासदा: 3,83,000 रुपये
यह भी पढ़ें: UPI और Net Banking करते समय गलत अकाउंट में चले गए हैं पैसे तो घबराएं नहीं, ऐसे मिलेंगे वापस
ये हैं स्कीम के फायदे
पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में सिंगी और ज्वॉइंट खाता खोलने की सुविधा है. ज्वॉइंट अकाउंट में 3 एडल्ट हो सकते हैं. हम आपको इस स्कीम की खास बात बता दें कि एक निवेशक कई अकाउंट खुलवा सकता है. पोस्ट ऑफिस में कम से कम 1000 रुपये जमा करने पर अकाउंट खुल जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कीम में पांच वर्ष के लिए किए गए इन्वेस्टमेंट पर टैक्स छूट का लाभ दिया जाता है. अकाउंट को सिक्योरिटी के रूप रखकर इसके बदले लोन भी ले सकते हैं.