भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने टिकट बुकिंग को लेकर बड़ा फैसला लिया है, जिससे टिकट बुक करने में सहूलियत होगी. इसके तहत अब यात्रियों को टिकट बुकिंग करने के दौरान अपना पता नहीं भरना होगा. रेलवे बोर्ड ने तत्‍काल प्रभाव से इस जानकारी के मांगे जाने पर रोक लगा दी है. बोर्ड ने कहा है कि सभी Zonal Railways इस दिशा में तुरंत कार्रवाई करें. अब IRCTC साफ्टवेयर में बदलाव करेगी.

यह भी पढ़ेंः अलग-अलग रंग के क्यों होते हैं ट्रेन के डिब्बे? जानिए इनका मतलब

दरअसल, अब यात्रियों को रेल टिकट बुकिंग करते समय डेस्टिनेशन एड्रेस नहीं डालना होगा. कोरोना वायरस महामारी की वजह से आईआरसीटीसी वेबसाइट और ऐप पर रेलवे टिकट टिकट बुकिंग करते समय डेस्टिनेशन एड्रेस डालना अनिवार्य कर दिया गया था.

यह भी पढ़ेंः आप भी पैदल क्रॉस करते हैं रेलवे लाइन? हो जाएं सावधान, वरना जाना पड़ेगा जेल

अब IRCTC यात्रियों से डेस्टिनेशन एड्रेस नहीं पूछेगा. रेल मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया है. मंत्रालय ने टिकट रिजर्वेशन के दौरान गंतव्य का पता मांगने के प्रावधान को खत्म कर दिया है. महामारी के दौरान डेस्टिनेशन एड्रेस कोविड के पॉजिटिव मामले आने पर उसकी ट्रेसिंग में मदद करता था.

यह भी पढ़ेंः रेलवे ट्रैक पर क्यों लगे होते हैं W/L और सी/फा के बोर्ड? जानें यहां

रेलवे बोर्ड के आदेश के मुताबिक Zonal Railways ने टिकट बुकिंग के दौरान पैसेंजर का पता दर्ज करने के आदेश पर सफाई मांगी थी. उनका कहना था कि अब Covid containment measure खत्‍म हो चुके हैं तो क्‍या ऐसे में यात्रियों से अब भी घर का पता दर्ज करने के लिए कहना होगा. इस पर बोर्ड ने इस व्‍यवस्‍था में तत्‍काल प्रभाव से बदलाव का आदेश दिया. बोर्ड ने कहा कि गृह मंत्रालय से बातचीत के बाद तय हुआ है कि इस व्‍यवस्‍था को खत्‍म कर दिया जाए.

यह भी पढ़ेंः IRCTC: इस ऐप से मुफ्त में होगी Train टिकट बुक! बस करना होगा ये काम

रेलवे बोर्ड ने बताया कि इस बाबत गृह मंत्रालय से राय ली गई थी. गृह मंत्रालय ने जवाब में कहा कि 31 मार्च 2022 के बाद कोई भी Covid Containment उपाय लागू नहीं रहेगा.