यात्रियों की सुविधा और आरामदायक यात्रा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा समय-समय पर कई बदलाव किए जाते हैं. अब अगर आपको अपनी बर्थ पसंद नहीं है, तो आप इसे यात्रा के बीच में ही टिकेट (Ticket) अपग्रेड कर सकते हैं. उदाहरण के लिए अगर आप स्लीपर कोच में यात्रा कर रहे हैं तो यात्रा के दौरान सीट को एसी कोच में अपग्रेड करने का ऑप्शन मिलता है. जी हां, इसके लिए आपको किसी काउंटर पर जाने की भी जरूरत नहीं है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways को नुकसान पहुंचाया तो जेल, जुर्माना और नहीं होगी नौकरी, जानें नियम

ऐसे में यात्री अतिरिक्त सफर कर सकते हैं

इस सेवा को शुरू करने का रेलवे का मकसद यात्रियों को सुविधा देना और उनकी लगातार बदलती जरूरतों को पूरा करना है. यही वजह है कि भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट बुकिंग के नियमों को आसान कर दिया है. लोगों के लिए अब टिकट बुक करना और कोच अपग्रेड करना आसान हो गया है. यात्रियों को अब अतिरिक्त पैसे देकर बर्थ बदलने का विकल्प भी मिलता है.

यह भी पढ़ें: भारत में भी जल्द दौड़ेगी हाइड्रोजन ट्रेन! जान लें कब और किस रूट से होगी शुरुआत

अपने बर्थ को कैसे अपग्रेड करें?

अगर आप भी सफर के दौरान अपने कोच को अपग्रेड करना चाहते हैं तो आपको किसी काउंटर पर जानें की कोई जरूरत नहीं है. आप अपनी सीट पर बैठकर ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. अगर आप स्लीपर कोच की जगह एसी कोच में यात्रा करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोच में मौजूद टीटीई से बात करनी होगी. अगर एसी कोच में सीट खाली है तो टीटीई आपको यह बर्थ अलॉट कर सकता है.

यह भी पढ़ें: ट्रेन में गलती से भी न ले जाए ये 4 चीजें, सीधे पहुंच जाएंगे जेल!

यह है न‍ियम

सीट अपग्रेड के बदले टीटीई को नियमानुसार नकद भुगतान करना होगा. आप रेलवे के सीट अपग्रेड सिस्टम का फायदा आप तभी उठा सकते हैं जब दूसरे कोच में बर्थ खाली हो. अगर सीट खाली नहीं है तो आपको उसी कोच में सफर करना पड़ेगा जिसमें आपकी सीट दी गई है.