How to Increase CIBIL Score: मौजूदा समय में लोगों के पास कमाई से ज्यादा खर्च हैं. ऐसे में उन्हें कुछ बड़े कामों को करने के लिए लोन का सहारा लेना ही पड़ता है. हालांकि, लोन (Loan) मिलना आसान नहीं होता है. लोने देने वाले बैंक और संस्थान आपके काबिलियत को चेक करते हैं कि आप लोन लेने के बाद उसे चुकाएंगे कैसे. या फिर आपका लोन चुकाने का हेल्थ कैसा है. और ये हेल्थ बैंक और संस्थानों को आपके CIBIL Score से पता चलता है जिसे आप क्रेडिट स्कोर (Credit Score) भी कहते हैं. अगर आपको कोई CIBIL Score नहीं है या फिर आपका CIBIL Score अच्छा नहीं है तो आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.ये प्राइवेट जॉब वालों के साथ ज्यादा होता है.
यह भी पढ़ेंः Business Ideas: घर बैठे बिना निवेश किए शुरू करें ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई
CIBIL Score से जुड़ी जरूरी बातें
आपको हम पहले CIBIL Score से जुड़ी जरूरी बाते बताते हैं.सिबिल या क्रेडिट स्कोर आपके ऊपर निर्भर करता है. अगर आपने कभी कोई लोन नहीं लिया है या आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपका CIBIL Socre शो नहीं करेगा यानी आपका कोई क्रेडिट स्कोर नहीं होगा. ऐसे में आपको क्रेडिट कार्ड या छोटे-मोटे लोन जिसकी छोटी EMI हो लेकर अपना सिबिल स्कोर शुरू कर सकते हैं.आपको बता दें, 750 के CIBIL Score को अच्छा माना जाता है हालांकि, इससे अधिक होने पर आपको ज्यादा फायदा मिलता है.
यह भी पढ़ेंः केंद्रीय कर्मचारियों और पेशनधारियों को नहीं मिलेगा 18 महीने का DA एरियर, सरकार का जवाब
कब खराब होता है CIBIL Score
कुछ लोग छोटे-मोटे लोन या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. इससे उनके क्रेडिट स्कोर शुरू हो जाते हैं. हालांकि कई बार लोन या क्रेडिट कार्ड का भुगतान करते हैं लेकिन समय से नहीं करते हैं. ऐसे में आपको बता दें, अगर आप EMI या क्रेडिट कार्ड का बिल सही समय पर नहीं भरते हैं तो इसका असर आपके CIBIL Score पर पड़ता है और आपका स्कोर खराब हो जाता है. अगर आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता है तो उसे ठीक करने में कई बार काफी जद्दोजहद करनी होती है. ये स्कोर ठीक होने में काफी समय लगता है. वहीं, अगर आपको किसी तरह के इमरजेंसी लोन की जरूरत होती है तो आपको ये नहीं मिल पाता है.
यह भी पढ़ेंः Cheque भरते समय ये गलतियां पड़ेंगी भारी, खाली हो जाएगा बैंक खाता!
कैसे ठीक करें CIBIL Score
1. CIBIL या Credit Score को ठीक करने का सबसे पहला तरीका है कि आपने जो लोन लिया है उसकी EMI और क्रेडिट कार्ड का पेमेंट समय से करते जाएं. इससे आपके सिबिल स्कोर में सुधार होना शुरू हो जाता है.वहीं, जब आपकी EMI खत्म हो गई हो आपको इसकी जांच कर लेनी चाहिए. कई बार कुछ प्रशासनिक कारणों की वजह से लोन एक्टिव दिख रहा होता है ऐसे में इसका प्रभाव क्रेडिट स्कोर पर दिखता है.
2. सिबिल स्कोर ठीक करने में एक अहम बात ये भी है कि, आप लोन गारंटर बनने से बचें. इसके अलावा जॉइंट अकाउंट भी नहीं खोलें. ऐसी स्थिति में अगर दूसरी पार्टी डिफॉल्ट करती है तो इसका प्रभाव आपके सिबिल स्कोर पर दिखाई देता है.
3. इस बात का भी ध्यान रखें कि एक समय में कई लोन नहीं लें. ज्यादा लोन होने से आपको उसे चुकाने में देरी हो सकती है जिससे आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाएगा. तो ऐसी चीजों से बचें. आप ऐसा भी कर सकते हैं कि कोई लोन आप लंबी अवधि के लिए लें इससे आपके EMI के भुगतान की राशि कम होगी और आप आसानी से समय पर भुगतान कर सकते हैं. इससे आपका सिबिल स्कोर जल्दी ठीक हो सकता है और तेजी से बढ़ेगा.