Income Tax Return: यदि आप प्रत्येक वर्ष आयकर (Income Tax) र‍िटर्न (ITR) फाइल करते हैं तो यह खबर आपके बहुत काम की है. भारत सरकार की ओर से आयकर दाताओं की सुव‍िधा के मद्देनजर लगातार कदम उठा रही है. अब इनकम डिपार्मेंट ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में करदाता ‘लाउंज’ (Taxpayers Lounge) शुरुआत की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, करदाता ‘लाउंज’ को स्थापित करने से टैक्‍स रिटर्न भरने में सहायता मिलेगी. करदाता ‘लाउंज’ को स्थापित करने से टैक्‍स रिटर्न भरने में सहायता मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card: बेहद सरल है 5 साल से कम बच्चों का आधार कार्ड बनवाना, जानें प्रॉसेस

टैक्‍स भरने को लेकर जागरुकता पैदा होगी

इसके अतिरिक्त बच्चों और भविष्य के टैक्‍स पेयर्स के बीच भारत के निर्माण के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा होगी. आपको मालूम हो कि इस बार भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) का विषय ‘वोकल फॉर लोकल’ है. इस बार टैक्‍स पेयर्स के लाउंज में स्टार्टअप, कृषि और संबंध‍ित गतिविधियों के लिए दिए गए प्रोत्साहनों को रेखांकित किया गया है.

यह भी पढ़ें: SBI MCLR Hike: एसबीआई से लोन लेना हुआ महंगा, जानें आपकी जेब पर कितना होगा असर?

चिल्ड्रन कार्निवल कॉर्नर आयोजित किया जा रहा

ज़ी न्यूज़ से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने बताया कि हमारे भविष्य के टैक्स देने वाले युवाओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए यहां करदाताओं के लाउंज में कॉमिक बुक, नुक्कड़ नाटक, आयकर वीडियो गेम और अन्य कार्यक्रमों के साथ एक चिल्ड्रन कार्निवल कॉर्नर आयोजित किया जा रहा है.’

यह भी पढ़ें: Subsidy On Sugarcane Farming: सरकार गन्ने की खेती पर दे रही शानदार सब्सिडी, जानें डिटेल्स

हाल के दिनों में करदाताओं का ‘लाउंज’ करदाताओं को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कि कई करदाता-सुविधा पहलों के बारे में शिक्षित करने और राष्ट्र निर्माण में करों के महत्व के बारे में बच्चों और युवाओं के बीच अवेयरनेस पैदा करने का काम करता है.