Aadhaar Card में लोगों की ज्यादातर फोटो अच्छी नहीं दिखती है. जब उनका आधार कार्ड बनकर आता है तो उन्हें हमेशा मलाल होता है कि उनके आधार कार्ड पर अच्छी तस्वीर नहीं दिख रही है. कई बार फोटो की वजह से किसी स्थान पर आधार कार्ड दिखाने में हंसी आती है. अगर सच में आपके आधार कार्ड की फोटो अच्छी नहीं है तो तुरंत इसे बदल डालें. ये बस एक आसान प्रक्रिया है और आपका फोटो आपके मुताबिक हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः COVID-19 वैक्सीनेशन कराने वालों को FD पर ज्यादा Interest, बैंक दे रही स्पेशल ऑफर

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDIA) आधार कार्डधारकों को आधार कार्ड पर लगी तस्वीर को अपडेट करने की अनुमति देता है. कार्डधारक अपने नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाकर आसानी से सही करवा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः RTGS को लेकर RBI का बड़ा ऐलान, मनी ट्रांसफर करने से पहले जान लें

आधार नामांकन सेंटर पर आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसे आपको भरना होगा और आपसे फोटो बदलने के लिए 25 रुपये और GST मागेंगा. वहीं, आपके फिंगर प्रिंट के द्वारा आधार नामांकन का कर्मचारी आपके फोटो को अपडेट कर देगा.

यह भी पढ़ेंः FD लेने जा रहे हैं तो जान लें फिक्स डिपॉजिट पर भी होती है हर महीने इनकम

वहीं, प्रक्रिया पूरी होने के बाद कर्मचारी आपको UAN के साथ एक स्लिप भी देगा. इस यूआरएन का उपयोग करके यह चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड फोटो बदला है या नहीं. आधार कार्ड फोटो के अपडेट होने के बाद, नए फोटो के साथ एक अपडेटेड आधार कार्ड को यूआईडीएआई की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा.