Stationery Business: अगर आप कोई अच्छा बिजनेस (Business Tips) शुरू करने की प्लानिंग कर हैं तो आज हम आपको एक बढ़िया बिजनेस आइडिया दे रहे हैं. यह एक ऐसा बिजनेस है. जिसमें 50 प्रतिशत तक मुनाफा प्राप्त किया जा सकता है. हम आपको बता रहे हैं स्टेशनरी का बिजनेस. आम तौर पर कॉलेज (College) और स्कूल (School) के आसपास स्टेशनरी की शॉप पर भीड़ देखने को मिलती है. स्टेशनरी के सामान की अधिक मांग होती है. इसीलिए बिजनेस को शुरू कर आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Business Tips: IRCTC से सिर्फ टिकट बुक करते हैं? अब इससे पैसा भी कमाइए, जानें कैसे

कितना करना होगा निवेश

स्टेशनरी की दुकान खोलने के लिए 300 से 400 स्क्वायर मीटर जगह की आवश्यकता होती है. इस बिजनेस की शुरुआत बहुत कम निवेश से कर सकते हैं. स्टेशनरी दुकान खोलने के लिए आपको करीब 50,000 रुपये की जरूरत होगी. इस बिजनेस में हर प्रोडक्ट पर कम से कम 30 से 40 फीसदी तक का मार्जिन रहता है. अगर आप स्टेशनरी की दुकान खोलने के लिए बिना किसी कार्य योजना के आगे बढ़ेंगे या फिर अधूरी जानकारी के किसी व्यापार की आधारशिला रखेंगे तो आपको आगे चलकर कई परेशनियों का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: आपके खाते में 15 हजार रुपये हैं? अगर हां तो तुरंत करें निवेश, होगी बंपर कमाई!

जो सामान अपनी स्टेशनरी की दुकान पर रखना चाहिए या फिर जिस चीज की जरुरत होती है उसकी लिस्ट कुछ इस प्रकार हैं-

स्टेशनरी बिजनेस आईटम

-कापियां

-कार्ड बोर्ड

-A4 शीट्स

-पेन

-मार्कर

-पेंसिल

-रबड़

-कैंची

-टेप

-स्टेपलर

-गोंद

-फैविकोल

-स्टिकी टेप

-कैलकुलेटर

-पंचिंग मशीन

-पेपर क्लिप्स

-कार्ड होल्डर

-फाइल्स

-एनवलप इत्यादि.

यह भी पढ़ें: इन 2 बैंकों ने बढ़ा डाला FD रेट! ग्राहकों को मिलेगा 7.55 प्रतिशत तक बंपर रिटर्न

दुकान के लिए सही जगह का चुनें

अगर आप स्टेशनरी दुकान खोलना चाहते हैं तो आप ऐसी जगह को चुनें, जहां आपके सामान की बिक्री आसानी से हो पाए. अगर आप स्टेशनरी की शॉप स्कूल, कॉलेज और इंस्टीट्यूट के पास खोलते हैं. तो आपको अधिक मुनाफा होगा. इसके अतिरिक्त आप स्टेशनरी की शॉप को ऐसी जगह भी खोल सकते हैं, जहां अधिक से अधिक संख्या में छात्र रहते हो.