Demat Account Opening Process In Hindi: आज के समय में बहुत सारे लोग शेयर मार्केट में निवेश (Share Market Investment Tips) करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि शेयर बाजार में निवेश और ट्रेडिंग करने के लिए डीमैट खाते (Demat Account Means In Hindi) की जरूरत होती है. बिना डीमैट खाते के कोई भी व्यक्ति शेयर बाजार में निवेश नहीं कर सकता है. ऐसे में सबसे पहले डीमैट खाता खोलने के लिए डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट (डीपी) का चुनाव करें, जिसके साथ आप डीमैट खाता खोलना चाहते हैं. यह कोई बैंक, वित्तीय संस्थान या ब्रोकर भी हो सकता है. डीपी का चुनाव आदर्श रूप से ब्रोकरेज शुल्क और वार्षिक शुल्क आदि के आधार पर करना उचित माना जाता है.
यह भी पढ़ें: Mutual Fund में SIP करने के फॉर्मूलों को समझ गए आप, तो करोड़पति बनना तय!
डीमैट खाता खोलने की प्रक्रिया
डीमैट खाता खोलने के लिए सबसे पहले डीपी से संपर्क करें. इसके बाद खाता खोलने का फॉर्म तथा केवाईसी फॉर्म भरना पड़ेगा. इसके साथ ही आपको पैन कार्ड, निवास प्रमाण और आईडी प्रूफ की कॉपी और पासपोर्ट साइज के फोटो की भी आवश्यकता होती है. वहीं सत्यापन प्रक्रिया के लिए आपको ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत पड़ती है. ध्यान रहे कि यहां आपको लाभांश बैंक विवरण के लिए एक कैंसिल चेक भी देनी पड़ती है. फिर आपको एक समझौते पर हस्ताक्षर करने होंगे, जिसमें डीमैट खाते से संबंधित सभी नियम व शर्तें दी होती हैं. खाता खुलने के बाद आपको डीपी से एक विशिष्ट ग्राहक आईडी मिलती है. इसकी मदद से आप अपने डीमैट खाते को ऑनलाइन एक्सेस कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: आपके खाते में 15 हजार रुपये हैं? अगर हां तो तुरंत करें निवेश, होगी बंपर कमाई!
डीमैट खाता खोलने की ऑनलाइन प्रक्रिया
डीमैट खाता खोलने के लिए आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने चुने हुए डीपी की वेबसाइट पर जाना होगा. डीपी की वेबसाइट पर पहुंचकर आपको ‘ओपन डीमैट अकाउंट’ टैब पर क्लिक करते हुए नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, ओटीपी और शहर आदि की जानकारी भरनी पड़ेगी. इसके बाद डीमैट खाता खोलने की औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए डीपी द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा. इस तरह से आपका डीमैट खाता ऑनलाइन खुल जाएगा.