सोना और चांदी (Gold and Silver) के रेट में गिरावट दर्ज की गई है. इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार (28 मार्च) सोने की कीमत 51,452 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई हैं. वहीं, चांदी की बात करें तो ये 68,182 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर बंद हुई. इस बारे में HDFC Securities ने जानकारी दी है.

यह भी पढ़ेंः इस राज्य की BJP सरकार ने अपनाई ‘फ्री नीति’, साल में तीन LPG सिलेंडर मुफ्त

दिल्ली सर्राफा बाजार में 28 मार्च को जब बाजार बंद हुआ तो सोने में 351 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. गिरावट के साथ सोने का भाव 51,452 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा पिछले कारोबारी 51,803 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर क्लोज हुआ था.

यह भी पढ़ेंः Fuel Prices March 28: पेट्रोल-डीजल के दाम में आज फिर हुई बढ़ोतरी, देखें ताजा रेट

वहीं, चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 561 रुपये की गिरावट के साथ 68,182 रुपये प्रति किग्रा के लेवल पर बंद हुई है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 8,743 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.

आपको बता दें कि, आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा.

यह भी पढ़ेंः PNB करेगा ग्राहकों के लिए ये बदलाव, जरूर जान लें वरना होगा बड़ा नुकसान

गौरतलब है कि, सोने की शुद्धता को चेक करने के लिए आप सरकारी ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ के जरिए आप गोल्ड की प्युरिटी चेक कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस ऐप के जरिए शिकायत भी कर सकते हैं.