कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर सेवाओं की शुरूआत किए जाने की घोषणा की गई है. केंद्र सरकार ने कोरोना के चलते करीब दो साल पहले केंद्र ने निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगा दी थी. लेकिन अब इन उड़ानों को फिर से बहाल किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि 27 मार्च 2022 से एक बार फिर नियमित तौर पर निर्धारित कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर सेवाओं की शुरूआत की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः क्या है ‘123Pay’, RBI ने फीचर फोन के लिए शुरू की नई सुविधा
सरकार की घोषणाओं के तहत उड़ानें देश से बाहर भी जा सकेंगी और बाहर की उड़ानें देश में भी आ सकेंगी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने जानकारी दी है कि उड़ानों को फिर से बहाल किया जा रहा है. हालांकि ये भी कहा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर केंद्रीय मंत्री ने बात की साफ, राहुल ने कसा तंज
नागरिक उड्डयन मंत्री jyotiradityascindia“>ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, “हितधारकों से विचार विमर्श के बाद और कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए हमने अंतरराष्ट्रीय यात्रा 27 मार्च से फिर से शुरू करने का फैसला किया है. इसके बाद एयर बबल की व्यस्था भी खत्म हो जाएगी. मुझे उम्मीद है कि इस कदम से ये सेक्टर नई ऊचाइयों तक पहुंचेगा.”
यह भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होते ही लोगों को बड़ा झटका, बढ़ गए CNG के रेट
बता दें कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के मकसद से 23 मार्च 2022 को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने निर्धारित कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी थी. इससे पहले 28 फरवरी को डीजीसीए ने कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अगले आदेश तक रोक लगाई थी.
यह भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल की कीमत में हो सकती है 15 रुपये की बढ़ोतरी, जानें कारण