केंद्र सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए कई तरह की योजनाओं की शुरुआत की है. गृहण‍ियों से लेकर क‍िसानों तक के ल‍िए सरकार की तरफ से कई योजनाएं चलाई जा रही है. सरकार की ओर से कई ऐसी स्कीम शुरू की गईं, जिसके तहत सभी को लाभ मिलता है. इस बीच किसानों के लिए (Pashu Kisan Credit Card Yojna ) की भी शुरुआत हुई. इस योजना में गाय, भैंस, बकरी, भेड़, मु्र्गी पालन करने वाले किसानों को सरकार की ओर से सहायता दी जाती है.

यह भी पढ़ें: Indian Railways में 12वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, जानें सभी डिटेल

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत क‍िसानों को कम ब्‍याज पर लोन म‍िलता है. आपको बता दें कि हर पशु के लिए अलग लोन राश‍ि न‍िर्धार‍ित की गई है. भैंस पालने वाले को 60249 रुपये और गाय रखने वाले क‍िसान को 40783 रुपये दिए का जानें का प्रावधान है. वहीं, मुर्गी पालन के लिए 720 रुपये और बकरी / भेड़ के ल‍िए 4063 रुपये है.

किसानों की आय को दोगुना करने का उद्देश्य

केंद्र सरकार पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना पर पशु पालन के ल‍िए कम ब्याज पर लोन देती है. सरकार ने इस योजना को इसलिए शुरू किया है ताकि किसानों की आय दोगुनी की जा सके. ये रकम आपको 6 किस्तों में दी जाएगी. पहली क‍िस्‍त म‍िलने के द‍िन से ही लोन की अवध‍ि शुरू हो जाती है.

यह भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए डाक विभाग में इन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के फायदे

-पशु पालने वाले किसानों को बैंक की तरफ से 7 % सालाना ब्याज पर लोन दिया जाता है. समय से ब्याज देने पर इसमें 3 प्रतिशत की छूट दी जाती है.

-इस योजना में क्रेडिट कार्ड धारक 1.60 लाख रुपये तक का लोन ब‍िना सिक्योरिटी के ले सकते हैं.

-जिस तरह से डेबिट कार्ड का प्रयोग किया जाता है उसी तरह से किसान बैंक में पशु किसान क्रेडिट कार्ड को प्रयोग कर सकते है.

योजना के ल‍िए पात्रता

-पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट (Health certificate) आवश्यक है.

-अगर किसी आवेदक का स‍िब‍िल ठीक नहीं तो उसको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

-जिन पशुओं का बीमा है उन्हीं पर लोन मिलेगा.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड लोन राशि

भेड़ और बकरी के लिए:  4,063 रूपए

गायों के लिए: 40,783 रूपए

मुर्गी पालन के लिए:  720 रूपए

के लिए: 60,249 रूपए

यह भी पढ़ें:  Bank of Baroda में मैनेजर पदों पर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन शुरू