सोने (Gold) और चांदी (Silver) की दरें लगातार घटती-बढ़ती रहती है. आज यानी 6 मई को एमसीएक्स पर सोने की कीमत 0.17 प्रतिशत बढ़ गई हैं, वहीं चांदी के भाव में भी 0.26 प्रतिशत की तेजी आई है. एमसीएक्स के अनुसार, सोने के में रेट में बढ़ोतरी होने के बाद भाव बढ़कर 50,986 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी की कीमत 62,498 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. दुनियाभर में ब्याज दरों (Interest Rates) के बढ़ने का सिलसिला जारी है और इसके साथ ही निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश की तरफ बढ़ रहा है. इसी के चलते सोने में जोरदार मांग बनी हुई है और सोने के रेट उछाल पर हैं.

यह भी पढ़ें: RBI ने रेपो रेट 40 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया, जानें आपकी जिंदगी पर क्या असर होगा

जानकारी के लिए बता दें कि आप अपने शहर के सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर सोने का रेट चेक कर सकते हैं, जिस नंबर से आप मैसेज करते है. उसी नंबर पर आपको मैसेज आ जाएगा. इस तरीके से आप घर बैठे सोने के ताजा रेट जान लेंगे.

यह भी पढ़ें: किसान अपने खेतों में करवाएं ये काम, सरकार आपको देगी 50 प्रतिशत तक सब्सिडी

जानिए 22 और 24 कैरेट में अंतर

24 कैरेट सोने में 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट के सोने में 9 प्रतिशत अन्य धातु जैसे जिंक, चांदी और तांबा मिलाकर आभूषण को तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है. लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए अधिकतर शॉप वाले 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

यह भी पढ़ें: DA Hike: इस राज्य के कर्मचारियों की हुई मौज, DA बढ़ाने का हुआ ऐलान

कैसे जानें सोने की शुद्धता

ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क (Hall mark) दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. अधिकतर सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का प्रयोग भी करते हैं. कैरेट 24 से अधिक नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा.

यह भी पढ़ें: फ्यूल सेल Online Business से होगा तगड़ा मुनाफा, जान लें इसे करने का तरीका