सोने-चांदी के भाव में (Gold-Silver Price) मंगलवार यानी 10 मई को उतार-चढ़ाव देखा गया है. जहां सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं. चांदी के भाव में तेजी दर्ज की गई है. मंगलवार को सोने के भाव में 115 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, चांदी की कीमत 214 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी देखी गई.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, रुपये की मजबूती के बीच राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोना 115 रुपये की गिरावट के साथ 50,983 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

य़ह भी पढ़ेंः दिल्ली में लागू होगी नई आबकारी नीति, शराब पीनेवालों को जेब कम होगी ढीली

पिछले कारोबार में सोना 51,098 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

हालांकि चांदी 214 रुपये की तेजी के साथ 61,569 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 61,355 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 115 रुपये की गिरावट के साथ रुपये की मजबूती के दबाव में रही.

य़ह भी पढ़ेंः BJP का सुझाव- दिल्ली के अकबर रोड, हुमायूं रोड, तुगलक रोड का नाम बदला जाए

मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 77.32 (अनंतिम) पर बंद हुआ.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,860 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जबकि चांदी 22.24 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी.

यह भी पढ़ेंः महान संतूर वादक Pandit Shiv Kumar Sharma का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

उन्होंने कहा, “सोने की हाजिर कीमतों के साथ COMEX पर मंगलवार को 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,860 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ.”

बता दें, आप मिस्ड कॉल के जरिए भी अपने क्षेत्र में सोने-चांदी की कीमत चेक कर सकते हैं. आप 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. जिसमें 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की खुदरा रेट के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी. आपको SMS के जरिए इसकी डिटेल आपके मोबाइल पर आ जाएगा.

यह भी पढ़ेंः मोहाली में RPG जैसे हमले पर क्या बोले भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल