सोने-चांदी (Gold-Silver) के दामों में गिरावट दर्ज की गई है. 7 जून को सोने और चांदी दोनों की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. सोने के भाव 50,733 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं. जबकि, चांदी के भाव 61,555 रुपये प्रति किलो पर आ गई है.

HDFC सिक्‍योरिटीज के अनुसार, दिल्ली में 7 जून को सोने के भाव 205 रुपये की गिरावट के साथ 50,733 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए. वहीं, चांदी भी 964 रुपये की गिरावट के साथ 61,555 रुपय्र प्रति किलोग्राम के स्‍तर पर आ गई. जो पिछले सत्र में 62,519 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

यह भी पढ़ेंः सिर्फ 53 हजार में शुरू करें इस खास मुर्गे का Business, होगी लाखों में कमाई

999 प्योरिटी वाला गोल्ड 50850 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 61668 रुपये में मिल रही है. 995 प्योरिटी वाला सोना 50646 रुपये में बिक रहा है. 916 शुद्धता वाला सोना 46579 रुपये में बिक रहा है. 750 प्योरिटी वाला गोल्ड 38138 रुपये में मिल रहा है. वहीं, 585 शुद्धता वाला सोना 29747 रुपये में बिक रहा. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी के दाम कम होकर 61668 रुपये पर आ गए हैं. 

यह भी पढ़ेंः EPF सब्सक्राइबर्स को केंद्र का तगड़ा झटका,कब कितना रहा इंटरेस्ट देखें लिस्ट

सोने-चांदी के रेट्स में रोजाना बदलाव होता है. 999 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 262 रुपये सस्ता मिल रहा है, जबकि 995 प्योरिटी वाला गोल्ड 261 रुपये कम कीमत में में मिल रहा. वहीं, 916 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत में आज 240 रुपये की कमी हुई है. 750 शुद्धता का सोना 196 रुपये और 585 शुद्धता वाला सोना 154 रुपये सस्ता हुआ है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 924 रुपये सस्ती हो गई है.

यह भी पढ़ेंः पीएम आवास योजना में आपका नाम है या नहीं, ऐसे आसानी से चेक कर सकते हैं आप

बता दें, आप मिस्ड कॉल के जरिए भी अपने क्षेत्र में सोने-चांदी की कीमत चेक कर सकते हैं. आप 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. जिसमें 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने की खुदरा रेट के बारे में आपको जानकारी दी जाएगी. आपको SMS के जरिए इसकी डिटेल आपके मोबाइल पर आ जाएगा.