Gold-Silver Price on 26 June 2022: पिछले कुछ समय से सोने और चांदी (Gold and Silver) की दरें लगातार बढ़-घट रही हैं. कल यानि 25 जून को सोने और चांदी के रेट में गिरावट देखी गई.वहीं आज (26 जून) सोने के भाव में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें: IT Return: किस तारीख से पहले आपको भर लेनी चाहिए 2022-23 के लिए टैक्स रिटर्न

एबीपी न्यूज़ के अनुसार, देश में आज (26 जून) 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम का रेट 51,870 रुपये है. वहीं चांदी का भाव में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया. आज चांदी प्रति 100 ग्राम 59,800 रुपये है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के अलग-अलग राज्य में सोने और चांदी के अलग-अलग है.

यह भी पढ़ें: घर की छत पर शुरू करें ये Business, एक महीने में जोड़ लेंगे अच्छी-खासी रकम

यहां हम आपको कुछ शहरों के हिसाब से सोने के भाव के बारे में बताते हैं-

शहरों के हिसाब से सोने के दाम-

दिल्ली– 51,870 रुपये (24 कैरेट), 47,550 (22 कैरेट)

मुबंई– 51,870 रुपये (24 कैरेट), 47,550 (22 कैरेट)

चेन्नई– 51,920 रुपये (24 कैरेट), 47,600 (22 कैरेट)

कोलकता– 51,870 रुपये (24 कैरेट), 47,550 (22 कैरेट)

यह भी पढ़ें: Card Tokenization के साथ 1 जुलाई से बदल जाएगा पेमेंट करने का नियम 

जानकारी के लिए बता दें कि आप अपने शहर के सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर सोने का रेट चेक कर सकते हैं, जिस नंबर से आप मैसेज करते हैं. उसी नंबर पर आपको मैसेज आ जाएगा. इस तरीके से आप घर बैठे सोने के ताजा रेट जान लेंगे.

यह भी पढ़ें: गाड़ी में लग जाए आग तो ऐसे मिलेगा इंश्योरेंस क्लेम, अभी जानिए आसान प्रोसेस

कैसे जानें सोने की शुद्धता

ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क (Hall mark) दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. अधिकतर सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का प्रयोग भी करते हैं. कैरेट 24 से अधिक नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा.