भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी (Gold-Silver) के भाव में कमी आई है. बुधवार को सोने-चांदी के दाम जारी किए गए हैं. जिसमें सोने और चांदी दोनों के कीमतों में गिरावट आई है. इसमें 999 प्योरिटी वाला गोल्ड 53552 रुपये में बिक रहा है. जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो ग्राम चांदी का दाम 68282 रुपये है.

यह भी पढ़ेंः घर में लग गया है 1 और 2 के सिक्कों का ढेर, तो यहां देकर आसानी से पाएं नोट

ibjarates.com के अनुसार, देशभर में सभी प्योरिटी के सोने-चांदी के दाम बदल गए हैं. 995 प्योरिटी वाला सोना आज 52342 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 48138 रुपये में बिक रहा. 750 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो इसकी कीमत 39414 रुपये हो गई है. वहीं, 585 शुद्धता वाला सोना 30743 रुपये में मिल रहा.

यह भी पढ़ेंः Petrol, diesel prices 20 April: पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट आया, यहां देखिए

आपको बता दें, सोने और चांदी की कीमत दीन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक सुबह और दूसरी शाम को जिसमें आज सोना-चांदी सस्ता हो गया है. 999 प्योरिटी वाला सोना आज 947 रुपये सस्ता हुआ है. 995 प्योरिटी वाला गोल्ड 943 रुपये सस्ता हुआ है. वहीं, 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 867 रुपये कम हुई. इसके अलावा, 750 शुद्धता वाला सोना आज 710 रुपये सस्ता हो गया है. 585 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत की बात करें तो 554 रुपये की कमी आई है.

यह भी पढ़ेंः SBI समेत कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को दिया झटका, देनी होगी अब ज्यादा EMI

इसके साथ ही चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. एक किलोग्रमा चांदी की कीमत में भी कमी देखी गई. जो आज 2062 रुपये सस्ती हो गई है.

यह भी पढ़ेंः नेटफ्लिक्स के साथ कांड हो गया, 10 साल में पहली बार इतने सब्सक्राइबर्स घटे