Gold-Silver Price on 11 July 2022: यदि आप सोना और चांदी को खरीदने की सोच रहे हैं. तो यह खबर आपके लिए काम की है. सोमवार (11 जुलाई) को सोने (Gold) और चांदी (Silver) के भाव में बदलाव देखने को मिला है.

यह भी पढ़ें: Passport Apply: घर बैठे बनवा सकतें हैं पासपोर्ट, फॉलो करें ये स्टेप्स

भारतीय सर्राफा बाजार ने आज सोने और चांदी के भाव जारी कर दिए गए हैं. लेटेस्ट भाव पर नजर डालें तो सोने और चांदी के रेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 999 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोने का भाव 50924 रुपये है, जबकि 999 प्योरिटी वाली 1 किलो चांदी का भाव बढ़कर 56466 रुपये हो गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोने और चांदी के दाम दिन में दो बार जारी किए जाते हैं. एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को.ibjrates.com के मुताबिक, 995 प्योरिटी वाला सोना आज 50720 रुपये में बिक रहा है.

यह भी पढ़ें: मात्र 10 हजार में शुरू करें ये खास Business, एक महीने में कमा लेंगे लाखों!

916 शुद्धता वाला सोमवार को 46646 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के रेट बढ़कर 38193 रुपये हो गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला सोने के दाम 11 जुलाई को महंगा होकर 29791 रुपये में बिक रहा है और 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी 56466 रुपये की हो गई है.

यह भी पढ़ें: इलॉन मस्क ने ट्विटर खरीदने की डील कैंसिल की, कंपनी ने कहा- अदालत ले जाएंगे

जानें सोने और चांदी के रेट में क्या हुआ बदलाव?

सोने और चांदी के रेट में प्रत्येक दिन बदलाव होता है. सोमवार को सोने और चांदी के दाम में उछाल देखने को मिला है. 999 प्योरिटी और 995 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 71 रुपये और 916 प्योरिटी वाला सोना सोमवर को 65 रुपये महंगा हुआ है.वहीं, 585 प्योरिटी वाला सोना 42 रुपये और 750 प्योरिटी वाला सोना 53 रुपये महंगा हो गया है. बता दें कि 1 किलो चांदी के रेट की बात करें तो यह सोमवार को 39 रुपये महंगी हो गई है.

यह भी पढ़ें: विदेश जाने वाली घरेलू एयरलाइंस को सरकार ने दी बड़ी राहत

कैसे जानें सोने की शुद्धता

ISO द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क (Hall mark) दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. अधिकतर सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का प्रयोग भी करते हैं. कैरेट 24 से अधिक नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा.