सोने और चांदी के दाम (Gold and Silver price) में मंगलवार (12 अक्टूबर) को बढ़ोतरी देखने को मिली है. गुडरिटर्न्स के मुताबिक, आज 22 कैरेट सोने का दाम 46,300 रुपये प्रति 10 ग्राम है, वहीं 24 कैरेट सोने का दाम 50,510 है. चांदी का रेट 61,800 रुपये प्रति किलोग्राम है. 

वहीं, अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के द्वारा जारी दामों पर नजर डालें तो, मंगलवार को यानी 12 अक्टूबर की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट 47213 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. वहीं, 999 शुद्धता वाले चांदी के दाम 61654 रुपये प्रति किलोग्राम थे.  

पिछले साल 10 ग्राम सोने के दाम ने 56,200 रुपये के रिकॉर्ड हाई को छुआ था, जिसके बाद सोने के दामों में उतनी उछाल देखने को नहीं मिली है. 

गुडरिटर्न्स के मुताबिक, सोमवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 46,060 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीं चांदी की कीमत 61,700 रुपये प्रति किलोग्राम थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोना मामूली गिरावट के साथ 1,756 डॉलर प्रति आउन्स और चांदी सपाट होकर 22.59 डॉलर प्रति आउन्स पर रही. 

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: अब तुरंत बुक होगी ट्रेन की तत्काल टिकट! इंस्टैंट रिफंड भी मिलेगा, जानें तरीका

किस शहर में सोने का क्या रेट 

चेन्नई 44,300 (22 कैरेट) 

मुंबई 45,950

नई दिल्ली 46,300 

कोलकाता 46,350 

बैंगलोर/बेंगलुरु 44,150

हैदराबाद 44,150 

केरल 44,150

पुणे 45,170 

बड़ौदा 45,790 

अहमदाबाद 44,980 

जयपुर 45,800 

लखनऊ 44,600 

कोयंबटूर 44,300 

मदुरै 44,300 

विजयवाड़ा 44,150

पटना 45,170 

नागपुर 45,950 

चंडीगढ़ 44,600 

सूरत 44,980 

भुवनेश्वर 43,910 

मैंगलोर 44,150

विशाखापत्तनम 44,150 

नासिक 45,170 

मैसूर 44,150 

पिछले 10 दिनों में 22 कैरेट सोने के दाम में 740 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. 

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस स्कीम में निवेश के बाद करें इंतजार तो मिलेगी दोगुनी रकम

किस शहर में चांदी का क्या रेट 

चेन्नई 65800.00

मुंबई 61800.00

नई दिल्ली 61800.00

कोलकाता 61800.00

बैंगलोर/बेंगलुरु 61800.00

हैदराबाद 65800.00

केरल 65800.00

बड़ौदा 61800.00

अहमदाबाद 61800.00

जयपुर 61800.00

लखनऊ 61800.00

कोयंबटूर 65800.00

मदुरै 65800.00

विजयवाड़ा 65800.00

पटना 61800.00

नागपुर 61800.00

चंडीगढ़ 61800.00

सूरत 61800.00

भुवनेश्वर 65800.00

मैंगलोर 61800.00

विशाखापत्तनम 65800.00

नासिक 61800.00

मैसूर 61800.00

पिछले 10 दिनों में चांदी की कीमतों में 1300 रुपये प्रति किलो का इजाफा देखने को मिला है. 

यह भी पढ़ेंः इन तरीकों से बेरोजगार भी बनवा सकते हैं Credit Card, जानें तरीका

यह भी पढ़ेंः पेंशन भोगियों के आए अच्छे दिन, बैंक की इस सर्विस से घर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र

यह भी पढ़ेंः आपके Saving Accounts पर कितना बैलेंस होता है टैक्स फ्री, जान लें