सोने के भाव (Gold Price) में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को सोने के दाम में 100 रुपये की गिरावट हुई. इसके साथ बाजार में 10 ग्राम सोने का दाम 47,352 रुपये रह गया है. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,502 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 178 रुपये की गिरावट के साथ 59,217 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

यह भी पढ़ेंः IndiGo ने अपने हवाई यात्रियों को दी राहत, टिकट के लिए दिया प्लान B का ऑफर

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 100 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 47,352 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 7,878 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ओर से अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई.

यह भी पढ़ेंः साल 2022 में बदल गए हैं बैंक लॉकर के नियम, आप भी जान लीजिए

वहीं, कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया, जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत (Silver Price) 142 रुपये की गिरावट के साथ 60,465 रुपये प्रति किलो रह गई.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च में डिलिवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 142 रुपये यानी 0.23 प्रतिशत गिरावट के साथ 60,465 रुपये प्रति किलो रह गया है. इसमें 17,409 लॉट के लिए सौदे किए गए. वैश्विक स्तर पर न्यू यॉर्क में चांदी का भाव 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22.35 डालर प्रति औंस रह गया.

यह भी पढ़ेंः आपने गलत अकाउंट में ट्रांसफर किया है पैसा तो घबराएं नहीं, इस विकल्प से आपको मिलेंगे पैसे वापस

साल 2020 में अगस्त महीने में सोने के दाम अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया था. तब सोना 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम बिक रहा था. सोमवार को सोने का दाम 47,352 रुपये दर्ज किया गया. अगस्त 2020 के मुकाबले सोने के दाम में रिकॉर्ड 8,048 रुपये की बड़ी गिरावट देखने को मिली.

आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः रेल यात्रियों को अब स्टेशन से ट्रेन पकड़ने और उतरने के लिए देने होंगे अलग पैसे, SDF लगाने की हो रही तैयारी