भारतीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. 18 जुलाई 2022 को सोना-चांदी की कीमतें कम हुई है. 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 50493 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 55204 रुपये प्रति किलो है.

यह भी पढ़ेंः WhatsApp Banking की सुविधा हुई शुरु, बैंक के चक्कर लगाए बिना होंगे सारे काम

ibjarates के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 50291 रुपये में, 916 शुद्धता का सोना 46252 रुपये में बिक रहा है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने का भाव 37870 रुपये है. 585 प्योरिटी वाला दस ग्राम गोल्ड आज 29538 रुपये में बिक रहा है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत गिरावट के बाद 55204 रुपये हो गई है. 

यह भी पढ़ेंः जानिए डॉलर का रुपये और अन्य करेंसी के मुकाबले बढ़ने का कारण क्या है?

999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 19 जुलाई की सुबह 174 रुपये सस्ता हुआ है, जबकि 995 प्योरिटी वाले सोने के दाम में 179 रुपये की गिरावट देखी गई है. 916 शुद्धता का सोना 167 रुपये सस्ता हुआ है तो वहीं, 750 प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 152 रुपये कम हुआ है. बीते कारोबारी दिन की तुलना में आज 585 प्योरिटी वाले सोने के दाम 112 रुपये कम हुए हैं. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की बात करें तो इसकी कीमत में 410 रुपये की गिरावट आई है.

यह भी पढ़ेंः इस तारीख से पहले फाइल कर लें IT Return, वरना देना होगा जुर्माना

ज्वेलरी की शुद्धता मापने का एक तरीका होता है. इसमें हॉलमार्क से जुड़े कई तरह के निशान पाए जाते हैं. इन निशानों के माध्यम से ज्वेलरी की शुद्धता को पहचाना जा सकता है. इसमें एक कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का पैमाना होता है. ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट के सोने का इस्तेमाल किया जाता है. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. आपको SMS के जरिए रेट की जानकारी दी जाएगी.