पिछले सेशन में सोने का भाव लगभग 3 महीने की ऊंचाई पर दर्ज किया गया था लेकिन गुरुवार को डोमेस्टिक मार्केट में गिरावट देखी गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें MCX पर गोल्ड का फ्यूचर्स काॅट्रैक्ट 0.2 प्रतिशत घटकर 47,820 प्रति 10 ग्राम और सिल्वर का कॉन्ट्रैक्ट 0.5% गिर कर 62,562 प्रति किलोग्राम पर रहा.

इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 0.3% की गिरावट के साथ 1,787 डॉलर प्रति औंस पर रहा. इसमें पिछले शासन में 2% की तेजी दर्ज की गई थी. डॉलर में आई कमजोरी के कारण सोने के भाव को इंटरनेशनल मार्केट में काफी सपोर्ट मिल रहा है. सोने का भाव बुधवार को रजिस्टेंस तोड़कर 1,776 डॉलर प्रति औस के 50-डे मूविंग एवरेज के पास पहुंचा है.

यह भी पढ़ें: LIC Jeevan Labh: सिर्फ 233 रुपये जमा कर बने लखपति, LIC की इस पॉलिसी के बारे में जाने सब कुछ

बुधवार को अमेरिका में जारी हुए एक डाटा में पता चला है कि कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स अनुमान से अधिक बढ़ा है. इससे अमेरिका पर महंगाई अधिक होने का संकट बढ़ रहा है. फेडरल रिजर्व कि पिछले महीने हुई मीटिंग से यह जानकारी प्राप्त होती है कि नवंबर या दिसंबर के मध्य से बॉन्ड परचेज में कमी की शुरुआत होने की संभावनाएं सामने आई है. फिलहाल तो बुलियन ट्रेडर्स अमेरिकी बिजनेस इन्वेंटरी और रिटेल सेल्स डाटा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: PF पर मिलने वाले इंश्योरेंस से आप हैं बेखबर तो जान लें होगा लाखों का फायदा

शहरों में सोने का भाव

चेन्नई – 49,140

मुंबई – 47,410

दिल्ली – 51,110

कोलकाता – 49,410

बैंगलोर – 48,760

हैदराबाद – 48,760

केरला – 48,760

पुणे – 47,810

वड़ोदरा – 48,410

अहमदाबाद – 48,380

जयपुर – 48,610

लखनऊ – 47,410

कोयंबटूर – 49,140

मदुरई- 49,140

विजयवाड़ा – 48,760

पटना – 47,810

नागपुर – 47,410

चंडीगढ़ – 47,410

सूरत – 48,380

भुवनेश्वर – 49,660

मंगलूर – 48,760

विशाखापट्टनम – 48,760

नासिक – 47,810

मैसूर – 48,760

यह भी पढ़ें: Post Office का ये अकाउंट अब घर बैठे खुलवाएं, मिलेगी डिजिटल सुविधा

शहरों में चांदी का भाव

चेन्नई – 66,600

मुंबई – 63,200

दिल्ली – 63,200

कोलकाता – 63,200

बैंगलोर – 63,200

हैदराबाद – 66,600

केरला – 66,600

पुणे – 63,200

वड़ोदरा – 63,200

अहमदाबाद – 63,200

जयपुर – 63,200

लखनऊ – 63,200

कोयंबटूर – 66,600

मदुरई- 66,600

विजयवाड़ा – 66,600

पटना – 63,200

नागपुर – 63,200

चंडीगढ़ – 63,200

सूरत – 63,200

भुवनेश्वर – 63,200

मंगलूर – 63,200

विशाखापट्टनम – 66,600

नासिक – 63,200

मैसूर – 63,200

यह भी पढ़ेंः Post Office की इस स्कीम में 10 हजार के निवेश पर मिलेंगे 16 लाख, जानें डिटेल