मार्च का महीना हमेशा ही मत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि इस महीने की 31 तारीख को वित्तीय वर्ष समाप्त हो जाता है. यह कई वित्तीय कामों की भी डेडलाइन होती है. 1 अप्रैल से वित्तीय वर्ष 2021-22 शुरू हो जाएगा. जिसके कारण हमारे रोजाना के जीवन से जुड़ी चीजें बदल जाएंगी. अगर इन वित्तीय कामों को समय पर पूरा नहीं किया जाता है. तो अगले वित्त वर्ष में आपको परेशानी हो सकती है. इस खबर में हम आपको ऐसे पांच कामों के बारे में बताएंगे. जिनकों 31 मार्च 2022 से पहले किया जाना अधिक जरूरी है.

यह भी पढ़ें: अगर WhatsApp पर किए ये 10 काम, तो अकाउंट हमेशा के लिए हो जाएगा बैन

1.इस बैंक का सबसे सस्ता होम लोन 31 मार्च तक

आईसीआईसीआई बैंक ने होम लोन की ब्याज दर 6.70 प्रतिशत तक घटाने की घोषणा की है. इस ब्याज दर को कस्टमर 75 लाख तक लोन के लिए उठा सकते हैं. जबकि 75 लाख रुपए से अधिक के लोन के लिए ब्याज दरों को 6.75 प्रतिशत पर आंका जाता है. बैंक ने एक बयान जारी बयान में कहा है कि ब्याज दर की पेशकश 31 मार्च तक वैलिड है.

यह भी पढ़ें: आप भी करें सतावर की खेती, होगी लाखों की कमाई, जानें क्या है तरीका

2.आधार-पैन लिंक

मौजूदा नियमों के तहत को पैन को अपने आधार नबंर से जोड़ना अनिवार्य है. आधार और पैन नंबर को लिंक करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 है. अगर आपने इस काम को नहीं किया. तो आप 31 मार्च तक आधार और पेन को लिंक करा सकते हैं. ऐसा नहीं करने पर पैन नंबर अवैध हो जाएगा.

3.पीएम PNB के ग्राहक 31 मार्च तक कर लें यह जरूरी काम

किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) में अगर आपने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं कराया है. तो 31 मार्च से पहले ओवदन कर दें. जानकारी के लिए बता दें कि पीएम किसान सम्मान राशि की 8वीं किश्त 31 मार्च के बाद भेजी जाएगी. इस योजना में केंद्र सरकार की तरफ से अब तक 7 किश्त भेजी जा चुकी है. ऐसे में अगर आपने 31 मार्च के बाद रजिस्ट्रेशन करेंगे. तो आपका पैसा नहीं आएगा.

यह भी पढ़ें: गाय-भैस पालने वालों को सरकार देगी 60 हजार रुपये, जानें क्या करना होगा

4.टैक्स बचत निवेश

इनकम टैक्स से बचने के लिए करदाता (taxpayer) को बचत में निवेश करना जरूरी है. यह निवेश मूल्यांक वर्ष के खत्म होने से पहले किया जाना चाहिए. अगर आप भी कर बचत वाली स्कीम में निवेश करना चाहते हैं. तो 31 मार्च से पहले ऐसा कर लें.

5.KCC पाने का 31 मार्च तक आसान मौका

अगर आप किसान है और आपने अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बनवा पाए है. तो आप इसको 31 मार्च से पहले बनवा ले. जिन किसानों को अभी तक केसीसी नहीं मिला है. तो वह आपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर संपर्क कर सकते हैं.सरकार ने इसके लिए केसीसी लेने के तरीके को बेहद सरल बना दिया है.अब किसानों को एक बेहद आसान फॉर्म भरना होगा और 15 दिनों के भीतर उन्हें केसीसी प्राप्त हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: डेटा खत्म हो गया है तो Jio यूजर्स घबराएं नहीं, मिलेगा फ्री इंटरनेट