Gautam Adani Ranking In Hindi: अडानी ग्रुप के चैयरमैन गौतम अडानी की मुश्किलें अब धीरे-धीरे खत्म होती नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि अमेरिकी शार्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद गौतम अडानी की संपत्ति 24 जनवरी के बाद लगातार गिर रही थी और वे अमीरों की लिस्ट में 34वें स्थान पर आ गए थे, लेकिन हालही में उन्होंने बहुत ही तेजी के साथ और अच्छी रिकवरी करते हुए अपनी पॉजीशन में सुधार किया है. जी हां, बीते एक हफ्ते से उनकी नेटवर्थ में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. जिसके चलते दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में भी उन्होंने अच्छी छलांग लगाई है.
यह भी पढ़ें: SEBI Ban Arshad Warsi: अभिनेता अरशद वारसी पर SEBI की बड़ी कार्रवाई, स्टॉक मार्केट में कारोबार करने पर लगाया बैन
Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, गौतम अडानी (Gauam Adani Ranking) की संपत्ति बढ़कर 54 अरब डॉलर हो गई है. पिछले एक हफ्ते में शेयरों में जारी तेजी के बाद अडानी ने अमीरों की लिस्ट में जबरदस्त वापसी की है. उनकी नेटवर्थ में तेज इजाफा हुआ है, जिसके बाद अडानी ने अरबपतियों की लिस्ट में ऊंची छलांग लगाई है. बता दें कि शेयरों के लगातार गिरने के कारण दुनिया के अमीरों की लिस्ट में अडानी 34वें पायदान पर पहुंच गए थे. पिछले एक हफ्ते में उन्होंने इस स्तर से 12 पायदान की छलांग लगाई है. फिलहाल वह 22वें नम्बर पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 54 अरब डॉलर पर हो गई है.
यह भी पढ़ें: Justin Bieber Family: जस्टिन बीबर के परिवार में कौन-कौन है? जानें उनके बारे में सबकुछ
आपको बता दें कि 24 जनवरी को अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने अडानी ग्रुप को लेकर अपनी रिपोर्ट में कई तरह के दावे किए थे. अडानी समूह ने उनका खंडन किया था. लेकिन इस रिपोर्ट के आने के बाद से अडानी ग्रुप के बुरे दिन शुरु हो गए थे, जिसके चलते उन्हें काफी नुकसान भी उठाना पड़ा. रिपोर्ट्स की मानें, तो अडानी समूह Gautam Adani Ranking की सभी कंपनियों के शेयरों में तेज बिकवाली शुरू हो गई. एक महीने में अडानी के शेयर 85 फीसदी तक टूट गए . लेकिन हाल के दिनों में शेयर लगातार मजबूत हो रहे हैं और वह संपत्ति के दुनिया में सबसे अमीरों की लिस्ट में 22 वें पायदान पर काबिज हो गए हैं.