गौतम अडानी (Gautam Adani) एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं जिन्होंने साल 2021 में अपनी संपत्ति में 49 बिलियन अमरीकी डॉलर का इजाफा किया है. यानी, गौतम अडानी की ये कमाई दुनिया के टॉप थ्री अरबपतियों एलन मस्क, जेफ बेजोस और बर्नार्ड अरनॉल्ट की साल 2021 में की गई कमाई के कुल जोड़ से भी अधिक है. 2022 एम 3 एम हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट ने बुधवार को मामले की जानकारी दी.

यह भी पढ़ेंः Ambani Family: एक साल का पृथ्वी अंबानी है देश का सबसे अमीर बच्चा, देखें उसका लाइफस्‍टाइल

हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी 103 बिलियन अमरीकी डॉलर की संपत्ति के साथ सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं. जबकि पोर्ट-टू-एनर्जी समूह अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी दूसरे नंबर पर हैं, उनकी संपत्ति 153 फीसदी बढ़कर 81 अरब डॉलर हो गई है. सूची में कहा गया है कि पिछले 10 वर्षों में जहां अंबानी की संपत्ति 400 फीसदी बढ़ी है, वहीं अडानी की संपत्ति में 1830 फीसदी की वृद्धि हुई है.

यह भी पढ़ेंः Big Bazaar का नाम अब बदलने जा रही है रिलायंस कंपनी, जानें अब क्या होगा नाम?

वहीं, एचसीएल के शिव नादर 28 बिलियन अमरीकी डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं, इसके बाद सीरम इंस्टीट्यूट के साइरस पूनावाला (26 बिलियन अमरीकी डॉलर) और स्टील मैग्नेट लक्ष्मी एन मित्तल (25 बिलियन अमरीकी डॉलर) हैं.

एम3एम हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट ने एक बयान में कहा, “59 वर्षीय गौतम अडानी एम3एम हुरुन ग्लोबल लिस्ट 2022 में सबसे ज्यादा लाभ पाने वाले बिजनेस मैन हैं और उन्होंने पिछले साल अपनी संपत्ति में 49 अरब डॉलर जोड़े.” उनकी कुल संपत्ति में वृद्धि एलन मस्क, जेफ बेजोस और बर्नार्ड अरनॉल्ट जैसे शीर्ष तीन वैश्विक अरबपतियों से कई अधिक है.

यह भी पढ़ेंः टैक्स बचाना चाहते हैं? तो ये 5 सुपरहिट सरकारी योजनाएं करेंगी आपकी मदद