पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. तेल कंपनियों ने सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए है. जानकारी के लिए बता दें कि पिछले सात दिन में छह बार तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं. सोमवार को भी पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. अब एक हफ्ते के दौरान दोनों के दाम एक लीटर पर चार रुपए तक बढ़ चुके हैं.

22 मार्च से 28 मार्च तक पेट्रोल-डीजल के रेट में 4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है. नई दरों के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 99.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल 90.77 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 114.08 रुपए और डीजल 98.48 रुपए प्रति लीटर है. वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 95.33 रुपये प्रति लीटर है.

शहर का नाम  पेट्रोल  डीजल

दिल्ली            99.41  90.77

मुंबई             114.19  98.50

कोलकाता     108.85  93.92

चेन्नई             105.18  95.33

इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का रेट

बता दें कि महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान,आंध्र प्रदेश,कर्नाटक, ओडिशा और जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये चल रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है. रविवार को पेट्रोल की कीमतों में 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 55 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई.

चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट

आप बस एक SMS की मदद से अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट चेक कर सकते हैं. इसके लिएआपको Indian Oil की SMS सेवा का उपयोग करना होगा. आपको 9224992249 पर ‘RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड’ भेजना होगा. इसमें आपको अपने इलाके RSP कोड डालना होगा, जोकि आप तेल कंपनी की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस मैसेज को भेजने के बाद आपके पास ताजा फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में आई तेजी

देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के 10 मार्च को नतीजे आने के साथ ही डीजल और पेट्रोल के कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी. डीजल और पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने कुछ दिन और इंतजार किया. ऐसा कहा जा रहा है कि अब पेट्रालियम विपणन कंपनियां अपने घाटे की भरपाई कर रही हैं. भारत अपनी तेल की जरूरत पूरी करने के लिए आयात पर 85 फीसदी निर्भर है.