पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. तेल कंपनियों ने रविवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए है. दोनों की कीमत में 80 पैसे बढ़ाए गए हैं. 22 मार्च से अब तक यानी 13 दिन में पेट्रोल 8 रुपये लीटर तक महंगा हो चुका है.

यह भी पढ़ें: महंगे तेल की दौर में रखें 5 बातों का ध्यान, कम होगी ईंधन की खपत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के रेट में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 103.41 रुपये का हो गया है, वहीं डीजल के दाम 94.67 रुपये प्रति/लीटर तक पहुंच गए हैं. मुंबई में पेट्रोल के दाम में 84 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम में 85 पैसे प्रति लीटर इजाफा हुआ है. जिसके बाद मुंबई में पेट्रोल जहां 118 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुका है. वहीं अब डीजल भी 102 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ 25 हजार में शुरू करें ये खाने का बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

शहर का नाम पेट्रोल    डीजल

दिल्ली           103.41   94.67

मुंबई             118.41 102.64 

कोलकाता     113.03 97.82

चेन्नई             108.96  99.04

आपको जानकारी के लिए बता दें कि स्थानीय करों के आधार पर राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. देश के चारों महानगरों की अगर तुलना करें तो मुंबई में पेट्रोल और डीजल सबसे अधिक महंगा है.

यह भी पढ़ें: इस राज्य की BJP सरकार ने अपनाई ‘फ्री नीति’, साल में तीन LPG सिलेंडर मुफ्त

चेक करें अपने शहर के फ्यूल रेट

आप बस एक SMS की मदद से अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट चेक कर सकते हैं. इसके लिएआपको Indian Oil की SMS सेवा का उपयोग करना होगा. आपको 9224992249 पर ‘RSP<स्पेस>पेट्रोल पंप डीलर कोड’ भेजना होगा. इसमें आपको अपने इलाके RSP कोड डालना होगा, जोकि आप तेल कंपनी की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस मैसेज को भेजने के बाद आपके पास ताजा फ्यूल प्राइस की जानकारी आ जाएगी.

यह भी पढ़ें: हाइड्रोजन कार: टंकी फुल कराने पर चलेगी 600 KM, एक KM का खर्च मात्र 2 रुपये

विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में आई तेजी

देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के 10 मार्च को नतीजे आने के साथ ही डीजल और पेट्रोल के कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी. डीजल और पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने कुछ दिन और इंतजार किया. ऐसा कहा जा रहा है कि अब पेट्रालियम विपणन कंपनियां अपने घाटे की भरपाई कर रही हैं. भारत अपनी तेल की जरूरत पूरी करने के लिए आयात पर 85 फीसदी निर्भर है.

यह भी पढ़ें: रूस ने भारत को भारी डिस्काउंट पर तेल बेचने की पेशकश की, 5 बड़ी बातें जानें