अक्टूबर का महीना शुरू होने वाला है. 1 अक्टूबर से कई बड़े बदलाव होने जा रहे है. ये बदलाव सीधे इंसान की जेब पर असर डालेंगे. तो ऐसे में इन बदलावों के बारे में आपको पहले से जानकारी होना बहुत आवश्यक है. सरकारी पेंशन स्कीम (Government Pension Scheme) से लेकर डीमैट अकाउंट (Demat Account) से जुड़े नए नियम एक अक्टूबर से लागू हो जाएंगे. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड (Credit Card) को लेकर भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) बड़े बदलाव करने जा रहा है और घेरलू रसोई गैस की कीमतों में बदलाव देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Post Office में खाता है तो तुरंत कर लें ये काम, वरना नहीं निकाल पाएंगे पैसे

1.रसोई गैस की कीमत

प्रत्येक महीने की एक तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है. ऐसे में प्राकृतिक गैस और कच्चा तेल की कीमतों में नरमी की वजह से इस बार घरेलू और वाणिज्यिक दोनों प्रकार के गैस स‍िलेंडर के रेट में कमी होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: Business Idea: इस बिजनेस में होगी अच्छी कमाई, जानें कैसे शुरू करें

2.क्रेडिट कार्ड से पेमेंट के नियम

1 अक्टूबर से पेमेंट के नियम बदलने जा रहे हैं. भारतीय रिजर्व बैंक का कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन (CoF Card Tokenisation) नियम एक अक्टूबर से लागू होने जा रहा है. इसका उद्देश्य ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी को रोकना है. आजतक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, कार्ड की बजाय टोकन से खरीदारी के नियम के लागू होने के बाद पेमेंट एग्रीगेटर,मर्चेंट और पेमेंट गेटवे ग्राहकों की कार्ड से जुड़ी जानकारी को अपने यहां सुरक्षित नहीं कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Bank Holidays in October 2022: अक्टूबर में 21 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

3.डीमैट खाता में दोहरा सत्यापन

डीमैट अकाउंट होल्डर्स को 30 सितंबर तक टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2 Factor Authentication) की प्रक्रिया को पूरा करना है. यदि आप किसी वजह से टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के प्रोसेस को पूरा नहीं कर पाते हैं. तो आप डीमैट खाते (Demat Account) में लॉग इन नहीं कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: कम बजट में शुरू करें आटा-चक्की का व्यापार, हर महीने होगा बंपर मुनाफा!

4.अटल पेंशन योजना में बड़ा बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक 1 अक्टूबर से अटल पेंशन योजना के नियम में बदलाव कर रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 अक्टूबर से जो भी इनकम टैक्स दे रहे हैं. वे अब अटल पेंशन योजना में एनरोल नहीं कर पायेंगे. लेकिन पुराने ग्राहक जो इस योजना का लाभ ले रहे हैं. उनका जारी रहेगा. सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक, नए नियम के लागू होने के बाद यदि कोई टैक्सपेयर अटल पेंशन योजना के लिए अप्लाई करता है. तो उसके अकाउंट को बंद कर दिया जाएगा.