गर्मियों में पानी किल्लत सभी जगहों पर है. ऐसे में किसान को फसल के लिए पानी मिलना मुश्किल होता है. अब खेतों में खरीफ फसलों की बुआई शुरू होगी. ऐसे में बिना पानी के फसल की बुआई मुश्किल है. हालांकि, उत्तर प्रदेश में किसानों की सिचाई की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने एक योजना की शुभारंभ की थी जिसका नाम है उत्तर प्रदेश खेत तालाब योजना. इसके जिरिए सरकार किसानों को तालाब बनाने के लिए अनुदान राशि का 50 प्रतिशत उपलब्ध कराती है.

यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोना के 19137 एक्टिव केस, देखें ताजा आंकड़े

खेत तालाब योजना के तहत किसानों को सिचाई की व्यवस्था और जल संरक्षण के लिए किसानों को प्रोत्साहित करना मुख्य उद्देश्य है. वहीं तालाब से न केवल सिंचाई की समस्या दूर होगी. बल्कि सान अपने खेतों में तलाब खोदकर उसमें मत्स्य पालन के साथ सिंगाड़े की खेती भी आसानी से कर सकते हैं.

खेत तालाब योजना के तहत किसान को आवेदन करना होगा. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट upagripardarshi.gov.in पर जाना होगा.

यह भी पढ़ेंः गार्डन में लकड़ी की राख का प्रयोग इस तरह करें, होंगे चमत्मकारी फायदे

इस योजना के अंतर्गत राज्य के इच्छुक किसानों को अधिकतम राशि के रूप में लगभग 52500 रुपये उपलब्ध कराए जाते हैं एवं प्लास्टिक लाइनिंग कार्य के लिए सरकार द्वारा 75,000 रुपये की धनराशि मुहैया कराई जाती है. इस राशि का मापदंड बीआईएस के माध्यम से कराया जाता है और वह राशि उपलब्ध कराई जाती है जो कम हो.

यह भी पढ़ेंः गर्मियों में ऐसे रखें लेमन ग्रास के पौधे का ख्याल, अपनाएं ये आसान टिप्स

तालाब के आकार कुछ इस प्रकार हैं

छोटे तालाब का आकार- 22x20x3 मी.

बड़े तालाब का आकार- 35x30x3 मी.

किसान को तालाब बनाने की राशि किस्तों में दी जाएगी. बड़े तालाब के लिए 228400 रुपये की राशि, छोटे तालाब के लिए 105000 रुपये की राशि सब्सिडी के तौर पर दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः क्या आप भी उगाते हैं घर के गार्डन में सब्जियां? इस तरह करें खास देखभाल