EPFO News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) की तरफ से जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार ईपीएफओ (EPFO) से नवंबर 2021 में 13.95 लाख नए ग्राहक जुड़े हैं जो अक्टूबर की तुलना में 2.85 लाख शुद्ध ग्राहकों की वृद्धि को दर्शाने का काम करता है. श्रम और रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour & Employment) ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि नवंबर 2020 में 10.11 लाख नए ग्राहक जुड़े थे. वहीं, अगर बात करें नवंबर 2021 कि तो इस दौरान 13.95 लाख नए ग्राहक जुड़े हैं. यानी सीधे तौर पर 3.84 लाख नए मेंबर्स की वृद्धि दर्ज की गई है. 

यह भी पढ़ेंः EPS पेंशनर्स के लिए खुशखबरी! पेंशन के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार

अक्टूबर की तुलना में नवंबर में ग्राहकों की संख्या में 2.85 लाख की वृद्धि

नवंबर महीने में जुड़ने वाले नए ग्राहकों की संख्या में अक्टूबर की तुलना में 2.85 लाख की वृद्धि दर्ज की गई है. अगस्त के महीने में ये संख्या 11.1 लाख थी. पिछले वर्ष नवंबर में जोड़े गए कुल 13.95 लाख शुद्ध ग्राहकों में से 8.28 लाख नए सदस्य पहली बार EPFO के सामाजिक सुरक्षा कवर में आए. ईपीएफ और एमपी अधिनियम 1952 के दायरे में आने वाले प्रतिष्ठानों के भीतर नौकरी बदलकर लगभग 5.67 लाख शुद्ध ग्राहक EPFO से बाहर निकल गए परंतु दोबारा से EPFO में शामिल हो गए.

यह भी पढ़ेंः PF खाताधारकों के अकाउंट में ट्रांसफर हुई मोटी रकम, ऐसे चेक करें अपना बैलेंस स्टेटस

18 से 25 साल की उम्र के सदस्य अधिक

पेरोल (Payroll) डाटा के मुताबिक, 22 से 25 साल के ग्राहकों की संख्या सबसे ज्यादा है. इस उम्र के ग्राहकों की संख्या 3.64 लाख है. अगर बात करें 18 से 21 साल की उम्र की कैटेगरी कि तो इसमें 2.81 लाख ग्राहक जुड़े. इससे यह साफ पता चलता है कि पहली बार नौकरी ज्वाइन करने वाले ज्यादातर ग्राहक संगठित क्षेत्र से जुड़े. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दो कैटेगरी के ग्राहकों का योगदान नवंबर महीने में 46.20 फीसदी रहा.

इन राज्यों में सबसे ज्यादा रोजगार

अगर राज्यों के योगदान की बात करें तो रोजगार के ज्यादातर अवसर महाराष्ट्र (Maharashtra), हरियाणा (Haryana), गुजरात (Gujarat), तमिलनाडु (Tamil Nadu), कर्नाटक (Karnataka) में पैदा हुए हैं. अगर लिंग की बात करें तो महिला ग्राहकों की संख्या 2.5 लाख है.

यह भी पढ़ेंः अब E-Nomination के बिना नहीं चेक कर पाएंगे PF बैलेंस, इस तरह ऑनलाइन भरें नॉमिनी