सरकार ने खाद्य तेल की कीमतों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. जिससे उम्मीद किया जा रहा है कि खाद्य तेल सस्ता हो सकता है. दरअसल, सरकार ने 2 साल के लिए सरकार ने कस्टम ड्यूटी खत्म कर दी है. इसके तहत सोयाबीन और सूरजमुखी तेल के आयात पर कस्टम ड्यूटी खत्म की गई है. इसके साथ ही कृषि और बुनियादी शुल्क और विकास सेस भी समाप्त किया गया है.

यह भी पढ़ेंः अगर आपके पास भी है 786 नंबर वाले नोट, तो रातों-रात बन सकते हैं लखपति

पीटीआई के मुताबिक, सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि, क्रूड सोयाबीन ऑयल और क्रूड सूरजमुखी के ऑयल के दो वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के लिए प्रति साल 20 लाख मीट्रिक टन का आयात ड्यूटी मुफ्त किया गया है. सरकार ने कहा सीमा शुल्क और कृषि बुनियादी शुल्क और डेवलपमेंट सेस को खत्म किया गया है. इससे ग्राहकों को फायदा मिल सकता है.

सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स ऑफ इंडिया (SEA) के कार्यकारी निदेशक बी वी मेहता ने कहा कि सोयाबीन तेल की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की कमी आने की उम्मीद है.

य़ह भी पढ़ेंः बांस की खेती पर सरकार देती है सब्सिडी, एक बार बुआई, सालों साल कमाई

गौरतलब है कि, पिछले हफ्ते बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की थी और स्टील और प्लास्टिक उद्योग में इस्तेमाल होने वाले कुछ कच्चे माल पर आयात शुल्क भी माफ कर दिया था. इसके अलावा, लौह अयस्क और लौह छर्रों पर निर्यात शुल्क बढ़ाया गया था.

यह भी पढ़ेंः श्रीलंका में पेट्रोल 420 और डीजल 400 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है

बता दें, कुछ दिनों से रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचे खाने वाले तेलों के दाम में कमी आने की संभावना जताई जा रही थी. पॉम ऑयल (Palm Oil) के दुनिया के सबसे बड़े उत्पादक इंडोनेशिया (Indonesia) ने निर्यात पर लगी रोक को हटाने का निर्णय लिया है. इसी कारण भारत में खाने वाले तेल के मोर्चे पर लोगों को राहत मिलने की उम्मीद की जा रही थी.

यह भी पढ़ेंः RBI ने दिये हैं ऐसे संकेत, आम लोगों की जिंदगी में फिर मचेगी खलबली