अगर आपका सपना करोड़पति (Crorepati) बनने का है, लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि इसे कैसे पूरा करूं तो ये लेख आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. इस लेख में हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया (Business Idea) के बारे में बताएंगे जिसे अपनाकर आप करोड़ों कमा सकते हैं. इस बिजनेस (Business) को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा खर्च की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन थोड़ा सब्र रखना पड़ेगा. दरअसल हम जिस बिजनेस की बात कर रहे हैं वो है सागौन की लकड़ी का बिजनेस.

यह भी पढ़ें: लाखों रुपये कमाना नहीं है मुश्किल, कम लागत में शुरू करें ये धाकड़ Business

देश हो या विदेश दोनों जगहों पर सागौन की लकड़ी से बने फर्नीचर की अच्छी मांग है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका इस्तेमाल घर और ऑफिस दोनों जगहों पर होता है. इस लकड़ी की डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती है और जरूरत के हिसाब से इसकी मांग पूरी नहीं हो पाती. ऐसे में इसकी कीमत बहुत ज्यादा है. सागौन को इमारती लकड़ी का राजा भी कहा जाता है.

यह भी पढ़ें: Business Idea: इस बिजनेस में होगी अच्छी कमाई, जानें कैसे शुरू करें

दुनियाभर में सागौन की लकड़ी की काफी डिमांड है, लेकिन उत्पादन कम. ऐसे में आप सागौन की खेती से मोटा पैसा कमा सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको लगभग 14 या 15 साल तक का इंतजार करना पड़ सकता है. सागौन की खेती में अच्छी सिंचाई, उपजाऊ मिट्टी और वैज्ञानिक मैनेजमेंट के जरिए अच्छी किसम की लकड़ी तैयार की जाती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, एक एकड़ में अच्छी किस्म के करीब 400 पेड़ तैयार किए जा सकते हैं. बता दें कि पौधा लगाते समय एक दूसरे के बीच 9/12 फुट का अंतराल रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Diwali से पहले शुरू करें ये धांसू Business, कमाई होगी इतनी कि गिनते रह जाएंगे नोट!

जी बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार, अगर आप सागौन की खेती करना चाहते हैं तो आपको 14 से 15 साल का इंतजार करना पड़ेगा. बता दें कि एक सागौन का पेड़ 14 साल के दौरान 10 से 15 क्यूबिक फीट लकड़ी देता है. सागौन की सबसे अच्छी पैदावार के लिए जलोढ़ मिट्टी में खेती करनी चाहिए. वहीं, इसके पौधों की रोपाई मानसून की शुरुआत से पहले होती है.

यह भी पढ़ें: सुबह नाश्ते में खाने वाली इस चीज का शुरू करें Business, रोज होगी 4000 की कमाई!

सागौन के 10 से 15 साल के पेड़ की कीमत लगभग 30 से 40 हजार रुपये तक हो सकती है. अगर आपका पेड़ 15 साल से ज्यादा पुराना हो गया है तो इसकी कीमत और ज्यादा मिल सकती है. ऐसे में प्रति एकड़ से आप लगभग 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं. एक एकड़ में अगर आप 400 सागौन के पेड़ लगाते हैं और 15 साल बाद एक पेड़ की कीमत औसतन 30 हजार रुपये मिलती है तो आप 1 करोड़ 20 लाख रुपये कमा सकते हैं.