देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आसामान छू रहे हैं. वहीं, तेल कंपनियों ने सोमवार (27 सितंबर 2021) के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए हैं. इसके तहत डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया है और इसे 25 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है. हालांकि, पेट्रोल के दामों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. डीजल की कीमतों पर बढ़ोतरी होने से आम लोगों की जेब पर फिर असर पड़ने वाला है. वहीं, अब LPG गैंस सिलेंडर के दाम भी बढ़ सकते हैं. क्योंकि अक्टूबर महीना शुरू होनेवाला है.

यह भी पढ़ेंः अक्टूबर में बैंक छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही जाए, 21 दिन रहेंगे बंद

आपको बता दें, गैस की कीमतों को महीने की पहली तारीख को रिवाइज किया जाता है. इससे पहले सिंतबर में पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. 25 रुपये की बढ़ोतरी 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडरों पर किए गए थे. वहीं, अगस्त महीने में तो 17 अगस्त को भी एक बार सिलेंडरों के दाम 25 रुपये बढ़ाए गए थे. तो ऐसा माना जा रहा है कि एक अक्टूबर को फिर से LPG सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हो सकती है.

आपको बता दें, सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने तीन सप्ताह तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया था. उसके बाद से डीजल कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है.

यह भी पढ़ेंः इलाहाबाद बैंक में है अकाउंट तो जान लें 1 अक्टूबर से होनेवाला है ये बड़ा बदलाव

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में डीजल अब 89.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में यह 96.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पेट्रोल के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं.

दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये लीटर और मुंबई में 107.26 रुपये लीटर है.

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों….इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) ने 24 सितंबर से कीमतों में दैनिक आधार पर संशोधन फिर शुरू किया है. पांच सितंबर से कीमतों में बदलाव नहीं किया गया था. 24 सितंबर को डीजल के दाम 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे. उस दिन भी पेट्रोल कीमतों में बदलाव नहीं हुआ था.

वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 77.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. इस सप्ताह कच्चे तेल के दाम दो प्रतिशत चढ़े हैं.

यह भी पढ़ें: अक्टूबर की पहली तारीख से बदल रहा ये नियम, डेबिट-क्रेडिट कार्ड और UPI से भुगतान करने वाले जान लें