केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सरकार की तरफ
से एक बार फिर खुशखबरी मिलने के आसार नजर आ रहे हैं. सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में जुलाई से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने का अनुमान
लगाया जा रहा है. महंगाई के आंकड़े (Inflation index) जारी होने के बाद डीए बढ़ना लगभग तय
माना जा रहा है. हालांकि, जनवरी-फरवरी के आंकड़ों को देखकर यह माना जा रहा था कि कि
जुलाई में डीए में इजाफा होना मुश्किल है.
यह भी पढ़ें:केंद्र की इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में हर महीने आएंगे 2250 रुपये, जानें डिटेल्स
5% तक बढ़ोतरी के आसार
अप्रैल 2022 के जारी AICPI इंडेक्स के
नंबर्स से साफ हो गया है कि महंगाई भत्ते (DA Hike) में कम से कम 4% का इजाफा किया जाएगा. वहीं मार्च
के मुकाबले अप्रैल में तेजी से बढ़े इंडेक्स ने इशारा दिया है कि डीए में 5% की भी
बढ़ोतरी की जा सकती है है. हालांकि 4 प्रतिशत से ज्यादा का फैसला मई 2022 के
आंकड़ों के आधार पर ही लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: PF के पैसे पर आपके बाद किसका हक होगा? इस आसान तरीके से बदले नॉमिनी
अप्रैल महीने का AICPI इंडेक्स
अप्रैल के AICPI इंडेक्स में मार्च के मुकाबले बड़ा उछाल देखने
में सामने आ रहा है. मार्च के 126 प्वाइंट के मुकाबले अप्रैल 2022 में यह बढ़कर
127.7 हो गया. इस आधार पर इसमें 1.7 प्वाइंट की तेजी आई है. मार्च में महंगाई का
आंकड़ा 126 और फरवरी में 125 था. फरवरी के मुकाबले देखा जाए तो अप्रैल तक इंडेक्स
में 2.7 अंक की तेजी देखी गई है. आपको बता दें केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई
भत्ते (DA Hike news) में
इसी के आधार पर इजाफा किया जाता है. इसके बढ़ने के साथ ही महंगाई भत्ता भी बढ़
जाता है.
यह भी पढ़ें: EPFO की नई पेंशन स्कीम की तैयारी, जानें किन कर्मचारियों को होगा फायदा
डीए में कितनी बढ़ोत्तरी की उम्मीद
सरकार की तरफ से जनवरी का महंगाई भत्ता मार्च
में बढ़ाने की घोषणा की गयी थी. उस समय सरकार ने महंगाई भत्ते को 31 प्रतिशत से
बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया था. साथ ही कर्मचारियों को तीन महीने का एरियर भी
देने की बाथ कही थी. अब वहीं 4 प्रतिशत डीए बढ़ने पर महंगाई भत्ता बढ़कर 38 प्रतिशत
होने के आसार हैं. इस बदलाव के बाद सैलरी में बंपर उछाल आने का अनुमान लगाया जा
रहा है.
यह भी पढ़ें: गुड न्यूज! महंगाई भत्ते में एकसाथ 14 प्रतिशत का इजाफा होगा
केंद्र सरकार की ओर से अगले महंगाई भत्ते का
ऐलान जुलाई के बाद किया जा सकता है. लेकिन इसका एरियर जुलाई से मिलेगा. AICPI इंडेक्स से यह
अंदाजा लगाया जा सकता है कि डीए में कितना तक इजाफा हो सकता है? बता दें, फरवरी के बाद से AICPI इंडेक्स में
लगातार इजाफा हो रहा है. जनवरी में यह 125.1 था, जो कि फरवरी में गिरकर 125 हो गया. इसके बाद मार्च में यह बढ़कर
126 और अप्रैल में 127.1 हो गया. आपको बता दें, AICPI के आंकड़े श्रम और रोजगार मंत्रालय (Labour Ministry) की तरफ से हर
महीने के आखिरी वर्किंग डे को जारी कर दिए जाते हैं.