जुलाई का महीना शुरू हो गया है. इस महीने की पहली तारीख से कई बड़े वित्तीय (Financial) बदलाव लागू कर दिए गए हैं. इन बदलावों का सीधा असर आपके जीवन और आपकी जेब पर पड़ने वाला है. सरकार ने 1 जुलाई क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) पर TDS लागू कर दिया है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कौन-कौन से बड़े वित्तीय बदलाव हुए है.

यह भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: एलपीजी की कीमत में भारी कटौती, 198 रुपये सस्ता हुआ

1.जी न्यूज़ के अनुसार, क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में पैसा लगाने वाले लोगों को 1 जुलाई 2022 से बड़ा झटका लगा है. अब सभी क्रिप्टो ट्रांजैक्शन पर 1 प्रतिशत TDS देना होगा. अगर आपको इसमें घाटा भी हो रहा है. तब भी आपको टीडीएस देना होगा.

2.ट्रेडिंग और डीमैट खाते के लिए केवाईसी (KYC) कराने की लास्ट डेट 30 जून 2022 थी. यदि आपने kyc नहीं करवाया है. तो 1 जुलाई से आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: Post Office की शानदार योजनाएं, जो ब्याज के मामले में देती हैं बैंक को मात

3.प्रत्येक महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) के रेट में संशोधन होता है. इस बार घरेलू गैस स‍िलेंडर में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया गया. लेकिन 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों (Commercial LPG cylinder prices) में 1 जुलाई से 198 रुपये की कटौती की गई है. 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 2021 रुपये होगी. पहले यह 2219 रुपये थी.

यह भी पढ़ें: महंगाई में बिजली बिल से आप भी हैं परेशान, इस उपाय से खत्म करें टेंशन

4.1 जुलाई से पेमेंट एग्रीगेटर, पेमेंट गेटवे और मर्चेंट और अधिग्रहण करने वाले बैंक कार्ड डिटेल सेव नहीं कर पाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ई-कॉमर्स कंपनियां अपने ग्रहकों की कार्ड डिटेल्स अपने पास सुरक्षित नहीं रख पाएंगे. इस नियम के बदलाव से इससे आम उपभोक्‍ता के डेटा की सुरक्षा होगी.

5.यदि आपने अभी तक आधार– पैन कार्ड को आपस में लिंक नहीं कराया है. तो आपको अब डबल जुर्माना देना होगा. पैन-आधार लिंक करने के लिए 30 जून तक 500 रुपये जुर्माना था. लेकिन अब आपको ये काम करने के लिए 1000 रुपये जुर्माना देना होगा.

यह भी पढ़ें: पुरानी कंपनी की PF बैलेंस को घर बैठे आसानी से करें ट्रांसफर, आसान है तरीका

6.देश में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) के प्रयोग पर पूरी तरह से रोक लग गई है. इसकी मुहिम खुद पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से छेड़ी थी. इस फैसले से मदर डेयरी, कोका कोला जैसी दिग्गज कंपनियों को झटका लगा है.